Nothing Phone (3a) और (3a) Pro हुए लॉन्च, देखें कैसा है इन ट्रांसपेरेंट मोबाइल का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स

नथिंग का नाम उन टेक ब्रांड्स में शुमार है जिसने चुनिंदा फोन मॉडल्स के दमपर ही लाखों लोगों को अपना फैन बना लिया है। आज इस कंपनी ने अपने दो नए स्मार्टफोन Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro इंडिया में लॉन्च किए हैं। ये अनूठे डिजाइन वाले ट्रांसपेरेंट मोबाइल फोन हैं जिसमें glyph light interface दिया गया है। नथिंग फोन 3ए सीरीज की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
Nothing Phone (3a) और (3a) Pro का डिजाइन
नथिंग फोन (3ए) और फोन (3ए) प्रो को ग्लास पैनल पर बनाया गया है। फोन 3ए में जहां हॉरिजॉन्टल शेप में तीन कैमरा लेंस लगाए गए हैं वहीं फोन 3ए प्रो में सर्किल शेप वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोंन के कैमरा सेटअप के चारों ओर Glyph Interface लगाया गया है जिसमें तीन लाइट स्ट्रिप्स मौजूद हैं जो नोटिफिकेशन्स पर चमकती है।
अपनी पहचान को कायम रखते हुए कंपनी ने नई Nothing Phone (3a) Series को ट्रांसपेरेंट बैक पैनल पर पेश किया है। फोन के अंदर के पोर्ट्स, पेंच तथा सर्किट बोर्ड को बाहर से ही देखा जा सकता है। नए नथिंग फोन के राइट फ्रेम पर Essential Key बटन लगाया गया है जो कई तरह के फंक्शन्स फॉलो करता है। कंपनी का कहना है कि फोन में 100% recycled aluminium का इस्तेमाल किया गया है।
Nothing Phone (3a) और (3a) Pro 5G Phone को कंपनी ने IP64 रेटिंग के साथ बाजार में उतारा है जो इन्हें पानी के बचाने में मदद करता है। फोन (3ए) का डायमेंशन 163.52×77.50×8.35mm और वज़न 201ग्राम है। वहीं फोन (3ए) प्रो का डायमेंशन 163.52×77.50×8.39mm और वजन 211 ग्राम है।
Nothing Phone (3a) और (3a) Pro का कैमरा
नथिंग फोन (3ए) प्रो में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन Samsung OIS सेंसर दिया गया है जो एफ/2.55 अपर्चर वाले 50 मेगापिक्सल Sony Periscope लेंस और एफ/2.2 अपर्चर व 120° FOV वाला 8 मेगापिक्सल Ultra-wide एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है।
नथिंग फोन (3ए) के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में प्रो मॉडल वाला ही एफ/1.88 अपर्चर 50 मेगापिक्सल मेन Samsung OIS सेंसर दिया गया है। इसके साथ बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Samsung Telephoto लेंस और एफ/2.2 अपर्चर व 120° FOV वाला 8 मेगापिक्सल Ultra-wide एंगल लेंस मौजूद है।
| नथिंग फोन | बैक कैमरा | फ्रंट कैमरा |
| Phone (3a) | 50MP + 50MP Periscope + 8MP | 50MP Selfie |
| Phone (3a) Pro | 50MP + 50MP Telephoto + 8MP | 32MP Selfie |
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नथिंग फोन 3ए में एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है तथा फोन 3ए प्रो 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। गौरतलब है कि Phone (3a) Pro का कैमरा 6x in-sensor zoom और 60x ultra zoom की ताकत से लैस है। वहीं Phone (3a) के कैमरा मॉड्यूल में यूजर्स को 4x in-sensor और 30x ultra zoom मिलेगा।
Nothing Phone (3a) और (3a) Pro की स्पेसिफिकेशन्स
- 6.77” 120Hz AMOLED Display
- Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 5,000mAh Battery
- 50W fast charging
डिस्प्ले
Nothing Phone (3a) और (3a) Pro 5G मोबाइल फोन 1080 x 2392 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करते हैं। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो फ्लेक्सिबल एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1000हर्ट्ज़ गेमिंग मोड टच सेंपलिंग रेट और 3000nits पिक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। दोनों फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस हैं तथा इन्हें पांडा ग्लास से प्रोटेक्ट दिया गया है।
परफॉर्मेंस
नथिंग फोन 3ए सीरीज को एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है जो NothingOS 3.1 के साथ मिलकर काम करती है। प्रोसेसिंग के लिए फोन (3ए) और (3ए) प्रो में क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नेपड्रैगन 7एस जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
ये दोनों मोबाइल Qualcomm Hexagon NPU सपोर्ट करते हैं जो इनकी AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षमता को बढ़ाती है। कंपनी की ओर से Nothing Phone (3a) और (3a) Pro को 3 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस अपडेट तथा 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ लाया गया है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए नथिंग फोन (3ए) और नथिंग फोन (3ए) प्रो में तगड़ी 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए ये दोनों मोबाइल फोन 50वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि ये फोन 19 मिनट में ही 50% चार्ज हो सकते हैं तथा 56 मिनट में 1% से फुल 100% तक चार्ज हो सकते हैं।
Nothing Phone (3a) और (3a) Pro की कीमत
Nothing Phone (3a) प्राइस
- 8GB RAM + 128GB Storage – ₹24,999
- 8GB RAM + 256GB Storage – ₹26,999
Nothing Phone (3a) Pro प्राइस
- 8GB RAM + 128GB Storage – ₹29,999
- 8GB RAM + 256GB Storage – ₹31,999
नथिंग फोन 3ए और फोन 3ए प्रो की सेल 11 मार्च से शुरू होगी तथा HDFC, IDFC Frist बैंक और OneCard पर कंपनी की ओर से 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। फोन (3ए) को Black, White और Blue कलर में खरीदा जा सकेगा तथा फोन (3ए) प्रो को Black और White कलर में परचेज किया जा सकेगा।