Nothing Phone (3a), Phone (3a) Plus और CMF Phone (2) की डिटेल्स हुई लीक

Join Us icon

नथिंग तीन नए स्मार्टफोंस पर काम कर रहा है, जो 2025 की पहली छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। ये Nothing Phone (3a), Nothing Phone (3a) Plus और CMF Phone (2) हो सकते हैं। इनमें से फ्लैगशिप नथिंग फोन (3) के अगले साल आने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। वहीं, अब एक नई रिपोर्ट नथिंग और सब-ब्रांड के मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोन के बारे में जानकारी उजाकर कर रही है। आइए, आगे इन आगामी प्रोडक्ट्स से जड़ी डिटेल्स जानते हैं।

नथिंग के आगामी स्मार्टफोंस की डिटेल्स

  • एंड्राइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार Android 15-आधारित Nothing OS 3.0 बिल्ड में Nothing Phone (3a), Phone (3a) Plus और CMF Phone (2) के बारे में जानकारी देखी गई है।
  • Phone (3a) की जोड़ी का कोडनेम asteroids और asteroids_plus है। वहीं, CMF Phone (2) का कोडनेम ‘galaga’ है।
  • Nothing Phone (3a) मॉडल में टेलीफोटो कैमरा होने की बात कही गई है जबकि ‘प्लस’ मॉडल में पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होने की जानकारी मिली है।
  • मौजूदा मॉडल की तुलना में यह एक बड़ा अपग्रेड है क्योंकि इसके डुअल कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर शामिल हैं।

nothing phone 2a plus6

  • ज्यादा प्रीमियम नथिंग फोन (1) और फोन (2) में भी डेडिकेटेड जूम कैमरा नहीं है।
  • फोन (3a) और (3a) प्लस में eSIM कनेक्टिविटी होने की खबर है, जो ब्रांड के लिए पहली बार हो सकता है। आपको या तो डुअल नैनो-सिम या eSIM+नैनो-सिम विकल्प मिलेगा।
  • ऐसा लगता है कि नथिंग फोन (2a) की जोड़ी पर मीडियाटेक चिप से अब कंपनी सक्सेसर में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर स्विच कर सकती है। लीक के अनुसार दोनों आने वाले मॉडल में स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट मिल सकता है।
  • सीएमएफ फोन (2) की बात करें तो यह कथित तौर पर मीडियाटेक SoC, डुअल नैनो-सिम कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है। इसमें टेलीफोटो कैमरा नहीं होगा।

बताते चलें कि नथिंग फोन (2a) को इस साल मार्च में 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। फोन (2a) प्लस जुलाई में 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आया था।

Nothing Phone (2a) के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Nothing Phone (2a) में 6.7 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले है। जो मैन्युअली 700 निट्स, ब्राइट डेलाइट में 1100 निट्स और HDR प्लेबैक के दौरान 1300 निट्स तक सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है।
  • चिपसेट: फोन में Mediatek Dimensity 7200 Pro चिपसेट लगाया गया है।
  • स्टोरेज और रैम: Nothing Phone (2a) में 12जीबी तक रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
  • कैमरा: फोन के बैक में दो 50MP सेंसर लगे हुए हैं। एक 1/1.56 इंच का मेन सेंसर OIS के साथ और एक 1/2.76 इंच का अल्ट्रावाइड लेंस है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का लेंस है।
  • बैटरी और चार्जिंग: डिवाइस में 5000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। जबकि चार्जिंग के लिए 45W तकनीक है।


Nothing Phone 2a Price
Rs. 22,999
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here