
ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले स्मार्टफोन के जरिये मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाने वाले टेक ब्रांड नथिंग ने मार्च महीने में Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro इंडिया में लॉन्च किए थे। ये मोबाइल फोन ₹24,999 और ₹29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाए गए थे। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी इस सीरीज की नेक्स्ट जेनरेशन पर काम शुरू कर चुकी है जिसके तहत Nothing Phone (4a) लाया जाएगा।
नथिंग फोन (4ए) की जानकारी पैशनेटगीक्ज़ वेबसाइट के जरिये सामने आई है। यह मोबाइल फोन IMEI डाटाबेस में स्पॉट हुआ है। यह अपकमिंग नथिंग फोन को A069 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में फोन के नाम का खुलासा तो नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि यह Nothing Phone 4a है। दरअसल इससे पहले वाले नथिंग फोन (3ए) का मॉडल नंबर A059 और नथिंग फोन (3ए) प्रो का मॉडल नंबर A059p था।
ऐसे में सीक्वेंस को देखते हुए पूरी उम्मीद है कि A069 मॉडल नंबर वाला फोन नथिंग फोन (4ए) हो सकता है। आईएमईआई डाटाबेस में फिलहाल Nothing Phone (4a) के फीचर्स या स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन वेबसाइट रिपोर्ट की मानें तो नथिंग ब्रांड अपने नए ‘ए-सीरीज’ लाइनअप को इस वर्ष की बजाय अगले साल 2026 की पहली तिमाही में पेश कर सकता है।
Nothing Phone 4a को भी कंपनी ट्रांसपेरेंट बॉडी वाले डिजाइन पर लेकर आएगी जिसमें glyph light interface भी देखने को मिल सकता है। इस स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में आने में अभी वक्त लगेगा। लेकिन तब तक अगर आप डिफरेंट डिजाइन वाला नथिंग फोन खरीदना चाहते हैं तो Nothing Phone 3a को 23,999 रुपये में परचेज किया जा सकता है।
नथिंग फोन 3ए को ग्लास पैनल पर बनाया गया है जिसमें रियर कैमरा सेटअप के चारों ओर Glyph Interface लगाया गया है। जिसमें तीन लाइट स्ट्रिप्स मौजूद हैं जो नोटिफिकेशन्स पर चमकती है। इस ट्रांसपेरेंट बैक पैनल वाले फोन के अंदर के पोर्ट्स, पेंच तथा सर्किट बोर्ड को बाहर से ही देखा जा सकता है। इसके राइट फ्रेम पर Essential Key बटन लगाया गया है जो कई तरह के फंक्शन्स फॉलो करता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इसका AnTuTu स्कोर 798022 आ चुका है। यह मोबाइल एंड्रॉयड 15 आधारित NothingOS 3.1 पर काम करता है। इसमें AI टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
Nothing Phone (3a) 5G फोन 1080 x 2392 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह फ्लेक्सिबल एमोलेड स्क्रीन है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1000हर्ट्ज़ गेमिंग मोड टच सेंपलिंग रेट और 3000nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है और पांडा ग्लास से प्रोटेक्टेड है।
इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Samsung OIS सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Telephoto लेंस और 120° FOV वाला 8 मेगापिक्सल Ultra-wide एंगल लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 50वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।
20 हजार से 25 हजार की रेंज में realme P4 Pro, Vivo Y400 और OnePlus Nord CE5 कुछ ऐसे स्मार्टफोन हैं जो यूजर्स को तगड़ी परफॉर्मेंस और बड़ी बैटरी देते हैं। रियलमी पी4 प्रो Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ 7000mAh बैटरी और 80W चार्जिंग देता है। इसी तरह वीवो वाई400 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000एमएएच बैटरी मिलती है। वनप्लस नोर्ड सीई5 MediaTek Dimensity 8350 Apex प्रोसेसर पर काम करता है जिसका एनटूटू स्कोर 1402278 आ चुका है।











