11,999 रुपये वाला यह realme Mobile मिल रहा है सिर्फ 9,199 में! फोन में है 108MP Camera और 6GB RAM

Join Us icon

सस्ता रियलमी स्मार्टफोन खरीदने की चाह है तो realme C53 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। कंपनी की ओर से Realme Days Sale 2024 की शुरुआत की गई है जहां ब्रांड के मोबाइल फोंस पर तगड़ी डील व डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। 6GB RAM + 128GB Memory वाला फोन जो 11,999 रुपये में लॉन्च हुआ था उसे सिर्फ 9,199 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं साथ ही इसपर 1,000 रुपये का Bank Offer तथा कई आर्कषक उपहार भी मिल रहे हैं।

रियलमी सी53 प्राइस व ऑफर्स

डिस्काउंट

रियलमी मोबाइल सी53 पर डिस्काउंट मिल रहा है। फोन का 6GB RAM + 128GB Memory वेरिएंट 11,999 रुपये में लॉन्च हुआ था जो 2,800 रुपये सस्ते दाम पर बेच जा रहा है। स्कीम के तहत इसकी कीमत अब 9,199 रुपये हो गई है। इसी तरह 4GB RAM + 128GB Storage realme C53 पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद 9,999 रुपये में लॉन्च हुआ वेरिएंट 8,999 रुपये में परचेज किया जा सकता है।

बैंक ऑफर

realme C53 के 6जीबी रैम वेरिएंट पर कंपनी की ओर से 1,000 रुपये का बैंक ऑफर दिया जा रहा है तथा 4जीबी रैम मॉडल पर 500 रुपये का बैंक ऑफर मिल रहा है। Axis, ICICI, HDFC, IDFC, SBI और Yes Bank कार्ड्स या यूपीआई पेमेंट पर यह कैशबैक प्राप्त होगा।

डील्स

  • अन्य एड-ऑन ऑफर्स की बात करें तो MobiKwik के जरिये फोन खरीदारी की पेमेंट करने पर यूजर्स को ₹500 का कैशबैक प्राप्त होगा।
  • realme C53 के साथ realme Buds Air 5 खरीदने पर 1400 रुपये की छूट मिलेगी। 3699 रुपये वाले ये ईयरबड्स 2299 में मिलेंगे।
  • कंपनी की ओर से realme Buds Wireless 3 पर 600 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। रियलमी सी53 फोन के साथ इन्हें परचेज करने पर 1799 रुपये वाला नेकबैंड 1199 रुपये में प्राप्त होगा।

नोट : यह स्कीम सीमित समय के लिए पेश की है जो इसी सप्ताह खत्म कर दी जाएगी। ऑफर और डील्स के साथ realme C53 खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

realme C53 ईमेज

realme C53 स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.74″ 90Hz Display
  • 12GB RAM (6+6)
  • 128GB Storage
  • UNISOC T612
  • 108MP Rear Camera
  • 18W 5,000mAh Battery

स्क्रीन : रियलमी सी53 स्मार्टफोन 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की एचडी डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180​हर्ट्ज़ टच सेंप​लिंग रेट सपोर्ट करती है। इसपर 560निट्स ब्राइटनेस भी मिलती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। बैक पैनल पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का S5KHM6 सेंसर मौजूद है जो 3x In-sensor zoom सपोर्ट करता है। इसके साथ ही ब्लैक एंड व्हाईट लेंस भी मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए realme C53 एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर : realme C53 एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई टी के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में UNISOC T612 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.82गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है।

रैम : इंडियन मार्केट में यह रियलमी मोबाइल तीन मैमोरी वेरिएंट्स में उपलब्ध हुआ है। इसमें 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज, 6जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी और 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है। रियलमी सी53 6GB Dynamic RAM Expansion तकनीक से लैस है जो इंटरनल रैम को 12जीबी तक बढ़ा सकती है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए रियलमी सी53 स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।

अन्य फीचर्स : realme C53 स्मार्टफोन में 2टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में 150% UltraBoom speaker और साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे विकल्प भी मिलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here