
Online Scam में कई बार तो ऐसा होता कि बेचारे भोले लोग जालसाजों के चक्कर में फंस जाते हैं और पैसा गवां देते हैं। लेकिन बहुत बार ऐसा भी होता कि अधिक पैसा कमाने के लालच में लोग अपना नुकसान करवा बैठते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण मंगलुरु से सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने पुराने सिक्के ऊंची कीमत पर बेचने के चक्कर में अपने 58.26 लाख रुपये गंवा दिए।
पुराने सिक्के बेचने के नाम पर ठगी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलुरु के एक शख्स के साथ पुराने सिक्के बेचने के नाम पर ऑनलाइन ठगी हुई है। नवंबर महीने में इस व्यक्ति ने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा था जिसमें पुराने सिक्कों की सेल परचेज की जा रही थी। इस विज्ञापन में एक व्हाट्सएप नंबर दिया गया था, जिसपर पीड़ित ने संपर्क किया था। इस शख्स ने बताया था उसके पास 15 पुराने सिक्के हैं जिन्हें वह बेचना चाहता है।
इन पुराने सिक्कों को ऊंची कीमत पर बेचने के लिए ठगों ने सबसे पहले 750 रुपये की प्रोसेसिंग फीस मांगी जिसे मामूली शुल्क मानते हुए पीड़ित ने यूपीआई के माध्यम से पेमेंट कर दी। बस यहीं से सिलसिला शुरू हो गया और यह पहला भुगतान होने के बाद ठगों ने अलग-अलग बहाने बनाकर कई बार पैसा मांगा। पीड़ित से जीएसटी प्रोसेसिंग, इंश्योरेंस, टीडीएस, जीपीएस शुल्क, आईटीआर शुल्क और आरबीआई नोटिस शुल्क नाम पर कई बार पैसे मांग लिए गए।
फर्जी पुलिस बनकर किया फोन
पुराने सिक्कों को बेचने वाला व्यक्ति कई बार पेमेंट कर चुका था और फिर तकरीबन तीन सप्ताह बाद उसके पास गौरव शिवाजी राव शिंदे नाम के एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को मुंबई साइबर पुलिस कमिश्नर बताया। इस फर्जी पुलिस अधिकारी ने कहा कि RBI ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया है और अगर वह 12.55 लाख रुपये नहीं जमा कराएग तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी।
पुलिस के डर से पीड़ित ने 9 लाख रुपये उस ठग पुलिस वाले को दे डाले। लेकिन इसके बाद जब फिर से उससे पैसों की डिमांड की गई तो सिक्के बेचने वाले शख्स ने प्रोसेस और प्रूफ की मंगा कर डाली। इस बार साइबर ठग आक्रामक रवैया अपनाकर उसे धमकाने लगे जिसके बाद पीड़ित को उसके साथ फ्रॉड होने का अहसास हुआ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिक्के बेचने में चक्कर में यह व्यक्ति अभी तक तकरीबन 58.26 लाख रुपये दे चुका था। स्थिति को समझने के बाद इस शख्स ने पुलिस स्टेशन जाकर में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई चल रही है और फ्रॉड करने वाले ठगों को ढूंढा जा रहा है।










