54,999 रुपये वाले OnePlus 10T 5G फोन के बॉक्स में मिला बर्तन धोने का साबुन! लिखा हुआ था 10g Extra

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/09/Oneplus-10t-5g-BOX.jpg

Amazon ने Great Indian Festival Sale और Flipkart ने The Big Billion days की शुरूआत कर रखी है। दोनों ही ई-कॉमर्स साइट्स जोर-शोर से अपनी सेल को प्रोमोट कर रही हैं तथा डील्स व ऑफर्स दे रही हैं। छूट व डिस्काउंट के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगों को धोखे भी बराबर मिल रहे हैं। Online Fraud का ऐसा ही नया केस सामने आया है जिसमें अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल से 54,999 रुपये की कीमत वाला OnePlus 10T 5G Phone ऑर्डर किया था लेकिन बदले में 5 रुपये वाला बर्तन मांजने का Exo साबुन मिला है।

हो सकता है आपको पढ़कर हंसी आ रही हो, लेकिन जिसके साथ यह हुआ है उस बेचारे का तो हाल बेहाल है। बेशन बर्तन मांजने का साबुन घर में काम आ जाएगा लेकिन 54,999 रुपये के बड़े फ्रॉड ने तो उसकी भूख-प्यास और चैन सब भगा दिया है। शख्स ने OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन Amazon Great Indian Festival Sale में ऑर्डर किया था लेकिन बदले में उसे 5 रुपये वाला बर्तन मांजने का साबुन Exo bar डिलीवर किया गया है।

वनप्लस मोबाइल के डिब्बे में मिला बर्तन धोने को साबुन

इस मामले की खबर हमें टाइम्सनाउ के जरिये प्राप्त हुई है। वेबसाइट के मुताबिक यह वाक्या मुबंई के रहने वाले अशोक भंबानी के साथ हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार अशोक ने अमेज़न इंडिया की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू होने के पहले ही दिन शॉपिंग साइट पर वनप्लस ब्रांड का नया मोबाइल फोन वनप्लस 10टी 5जी ऑर्डर किया था, जिसकी कीमत 54,999 रुपये है।

OnePlus 10T 5G Phone अशोक ने सुबह ऑर्डर किया था जो उसी तारीख को शाम के वक्त घर पर डिलीवर कर दिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार अशोक ने ऑर्डर डिलीवर होने के बाद उसे बिना खोले ही अपने पास रख लिया तथा बॉक्स खोलने के लिए उसने नवरात्रि शुरू होने का इंतजार किया। जरूर पढ़ें: Amazon-Flipkart पर खरीदारी करने से पहले ये 5 प्वाइंट्स पढ़ना है जरूरी! नहीं तो निकल सकता है दिवाली पर दिवाला

54,999 रुपये वाले फोन बॉक्स में 5 रुपये वाला साबुन

नवरात्रि का पहला दिन आते ही गत सोमवार को अशोक भंबानी ने बड़े उत्साह और चाव के साथ अपने नए स्मार्टफोन की अनबाक्सिंग करने की तैयारी की तथा उसे खोलने बैठा। लेकिन जैसे ही फोन बॉक्स खोला गया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वनप्लस 10टी 5जी फोन के बॉक्स में कोई मोबाइल फोन नहीं था तथा स्मार्टफोन की जगह उसमें बर्तन मांजने का साबुन पड़ा हुआ था।

54,999 प्राइस वाले OnePlus 10T 5G फोन बॉक्स में 5 रुपये वाले बर्तन मांजने का साबुन पाते ही अशोक को समझ में आ गया कि उसके साथ ठगी हो चुकी है। इस फ्रॉड की जानकारी देते हुए अशोक ने अमेज़न कस्टमर सर्विस पर शिकायत दर्ज करा दी है तथा साथ ही उपभोक्ता अदालत में इस मामले को पेश किया है। इस मामले में आगे क्या मोड़ आएगा और क्या इस व्यक्ति को उसके पैसे या फिर स्मार्टफोन वापिस मिल पाएगा? ये सब जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।