
15,000 रुपये से ज्यादा डिस्काउंट पर मिल रहा है पावरफुल OnePlus 10T 5G : वनप्लस का फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन OnePlus 10T 5G पर दमदार डील मिल रही है। अमेजन पर इन दिनों वनप्लस कम्यूनिटी सेल चल रही है। इस सेल के दौरान स्मार्टफ़ोन पर ICICI बैंक के कार्ड पर 5000 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्मार्टफ़ोन के साथ 10000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में वनप्लस के इस स्मार्टफ़ोन पर 15000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। यहां हम आपको डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
OnePlus 10T 5G डील
OnePlus 10T 5G का यह स्मार्टफ़ोन अमेजन पर 49,999 रुपये की क़ीमत में लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफ़ोन पर ICICI बैंक के कार्ड पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस फ़ोन में 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। यानी इस फ़ोन पर कुल 15,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट के साथ पुराने फ़ोन की वैल्यू का भी एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा। यह आपके फ़ोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगा। इस तरह इस फ़ोन को 15,000 रुपये से ज़्यादा का डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह वनप्लस के इस फ़ोन को 34,999 रुपये से कम की क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है।
OnePlus 10T 5G की खूबियां
OnePlus 10T स्मार्टफोन में Qualcomm का Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। यह फोन 16GB तक LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज पर रन करता है। OnePlus 10T स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फ़ेस अनलॉक फ़ीचर दिया गया है।
OnePlus 10T स्मार्टफोन में 6.7-इंच का Full-HD+ LTPO2 10-bit AMOLED पैनल दिया गया है। फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 950 nits और HDR 10+ सपोर्ट दिया गया है। वनप्लस के इस फोन की डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है।
इस फोन में 4800mAh की बैटरी और 150W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। वनप्लस का यह फ़ोन मात्र 19 मिनट में फ़ुल चार्ज हो जाता है। यह भी पढ़ें : OnePlus 11 इस दिन हो सकता है लॉन्च! कंपनी सेलिब्रेेट करेगी अपनी 9th anniversary, आएंगे धांसू फोन
OnePlus 10T स्पेसिफिकेशन्स
- Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर
- 16GB तक RAM, 256GB स्टोरेज
- Android 12-पर आधारित Oxygen OS 12.1
- 6.7-इंच Full-HD+ AMOLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट
- 50MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा
- 16MP फ़्रंट कैमरा
- 4,800mAh बैटरी, 150W चार्जिंग
OnePlus 10T स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP Sony IMX766 कैमरा OIS सपोर्ट, 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, 5G सपोर्ट दिया गया है। फोन में डुअल स्पीकर, Android 12- पर आधारित OxygenOS 12.1 पर रन करता है।
















