
यह सप्ताह इंडियन स्मार्टफोन मार्केट के लिए बेहद शानदार है। तीन दिन में ही दो बड़े पावरफुल फोन भारत में लॉन्च हुए हैं। पहले iQOO 9T ने बाजार में दस्तक दी और फिर आज OnePlus 10T भी मार्केट में एंट्री ले गया है। ये दोनों ही मोबाइल फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 समेत हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस होकर आए हैं जिन्हें फ्लैगशिप कैटेगरी में लॉन्च किया गया है। अगर आप भी कोई फुल पावर पैक स्मार्टफोन खरीदने की योजना बन रहे हैं तो आईकू 9टी तथा वनप्लस 10टी बेहद ही शानदार ऑप्शन बन सकते हैं। आईकू 9टी और वनप्लस 10टी दोनों ही 49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि दोनों में से कौन-सा माॅडल बेस्ट है जिस पर पैसा लगाया जाए। तो चलिए आगे हमने दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन बेस्ड एक छोटा सा कम्पैरिज़न किया है जिससे कि आपको इन फोंस को अच्छे से समझने में मदद मिलेगी।
OnePlus 10T vs iQOO 9T : Display
वनप्लस 10टी स्मार्टफोन 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश पर काम करती है। इस फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 950निट्स ब्राइटनेस और 1000हर्ट्ज़ टच रिस्पांस रेट भी सपोर्ट करती है। आईकू 9टी में 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है जो एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह फोन डिसप्ले एचडीआर10+ जैसे फीचर्स से लैस है तथा इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।
OnePlus 10T vs iQOO 9T : Processor
वनप्लस 10टी और आईकू 9टी दोनों मोबाइल फोन एंडरॉयड ओएस 12 पर लॉन्च हुए हैं जिसमें प्रोसेसिंग के लिए Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 चिपसेट दिया गया है। वनप्लस स्मार्टफोन जहां ऑक्सिन ओएस 12.1 पर काम करता है वहीं आईकू मोबाइल में ओरिजन ओशियन ओएस दिया गया है। ये दोनों ही मोबाइल फोन LPDDR5 RAM और UFS 3.1 सपोर्ट करते हैं।
OnePlus 10T vs iQOO 9T : Camera
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 10टी के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स766 प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है। आईकू 9टी भी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल सैमसंग जीएन5 प्राइमरी सेंसर के साथ 13एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12एमपी पोर्टेट लेंस दिया गया है।
OnePlus 10T vs iQOO 9T : Battery
ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स के साथ ये दोनों स्मार्टफोन पावरफुल बैटरी भी सपोर्ट करते हैं। आईकू 9टी स्मार्टफोन 4,700एमएएच बैटरी पर लॉन्च हुआ है जो 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। वहीं दूसरी ओर वनप्लस 10टी स्मार्टफोन को 4,800एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया किया गया है जो 150W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करता है।
OnePlus 10T vs iQOO 9T : Price
OnePlus 10T
8GB RAM + 128GB Storage = 49,999
12GB RAM + 256GB Storage = 54,999
16GB RAM + 256GB Storage = 59,999
iQOO 9T
8GB RAM + 128GB Storage = 49,999
12GB RAM + 256GB Storage = 54,999






















