OnePlus 11 की स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डिटेल्स आई सामने, यहां पढ़ें इस ताकतवर स्मार्टफोन की जानकारी

Join Us icon

वनप्लस कंपनी अपने फ्लै​गशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 पर काम कर रही है। पिछले कई दिनों से वनप्लस 11 के लीक्स सामने आ रहे हैं जिनमें फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र हो रहा है। वहीं अब फिर से इस स्मार्टफोन से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है जिसमें OnePlus 11 लॉन्च डिटेल्स शेयर की गई है। नई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वनप्लस 11 कब लॉन्च होगा और किन कलर्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

OnePlus 11 कब होगा लॉन्च

कंपनी ने हालांकि अभी तक वनप्लस 11 के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन ताजा लीक में सामने आया है कि OnePlus 11 अगले साल 2023 में लॉन्च होगा। पहले जहां इस फोन के दिसंबर में लॉन्च की खबरे आ रही थी वहीं नई रिपोर्ट के अनुसार यह फोन वर्ष 2023 के शुरूआती महीने में ग्लोबल मार्केट में एंट्री लेगा। वहीं टिपस्टर के मुताबिक वनप्लस 11 matte black और glossy green कलर में लॉन्च होगा तथा यही कलर वेरिएंट्स भारत में भी सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

OnePlus 11 features specifications details

OnePlus 11 Specifications

वनप्लस 11 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक्स के अनुसार यह स्मार्टफोन 6.7 इंच की क्वॉडएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। चर्चा है कि यह वनप्लस मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस होगा जो मजबूत कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड होगा। यह भी पढ़ें: Xiaomi 13 series आ रही है मचाने धमाल, 1 दिसंबर होगी लॉन्च! साथ में आएगा MIUI 14, Watch S2 और Buds 4 TWS

OnePlus 11 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर लॉन्च होगा जो अभी तक के सबसे पावरफुल चिप में से एक है। रिपोर्ट के अनुसार यह वनप्लस मोबाइल फोन 16जीबी तक की रैम मैमोरी सपोर्ट करेगा तथा इसमें 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। हालांकि उम्मी है कि वनप्लस 11 स्मार्टफोन दो से अधिक वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री लेगा।

OnePlus 11 launch details and Specifications leaked

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 11 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। लीक के अनुसार फोन के बैक पैनल पर 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 48MP IMX581 अल्ट्रा वाइड लेंस और 32MP IMX709 2x ज़ूम कैमरा दिया जाएगा तथा ये सभी Hasselblad लेंस होंगे। वहीं पावर बैकअप के लिए OnePlus 11 में 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी देखने को मिल सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here