OnePlus 11R की कैमरा डिटेल्स और स्पेसिफिकेशन्स आ गई सामने, देखें कैसी होगी ताकत

Join Us icon

वनप्लस कंपनी अपनी नई नंबर सीरीज़ OnePlus 11 Series को जल्द ही बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज़ के तहत OnePlus 11, OnePlus 11 Pro और OnePlus 11R स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने हालांकि अभी तक वनप्लस 11 सीरीज़ लॉन्च डेट तथा इसमें शामिल होने वाले मोबाइल फोंस की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन एक ताजा लीक में सीरीज़ के वनप्लस 11आर स्मार्टफोन के कैमरा तथा अन्य फीचर्स की डिटेल्स सामने आ गई है, जिनका ब्यौरा आगे दिया गया है।

OnePlus 11R स्मार्टफोन का यह लीक टिपस्टर Max Jambor के हवाले से सामने आया है। इस टिपस्टर ने वनप्लस 11आर स्माटफोन की फोटोज़ को इंटरनेट पर शेयर करने के साथ ही इस मोबाइल फोन की कैमरा डिटेल्स भी बता दी है। लीक में फोन की लाईव ईमेज में रियर कैमरा मॉड्यूल को दिखाया गया है जिसमें सेंसर प्लेसमेंट तथा लेंस डिटेल्स की जानकारी भी शामिल है। उम्मीद है कि वनप्लस 11, वनप्लस 11 प्रो और वनप्लस 11आर 5जी फोन जल्द ही लॉन्च होंगे।

Oneplus 11R Camera and specifications leaked

OnePlus 11R का कैमरा

सबसे पहले वनप्लस 11आर स्मार्टफोन के कैमरा सेग्मेंट की ही बात करें तो यह मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया जाएगा। यह कैमरा सेटअप चौकोर आकार का होगा जिसमें तीन कैमरा लेंस के साथ एक एलईडी लाईट भी मौजूद रहेगी। लीक के अनुसार रियर सेटअप में प्राइमरी कैमरा सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल रहेगा। यह भी पढ़ें: Tecno Phantom X2 और Phantom X2 Pro धाकड़ स्पेसिफिकेशन्स के साथ हुए लॉन्च, जानें खूबियां

OnePlus 11R की स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस 11 आर के अन्य फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो लीक के अनुसार यह मोबाइल फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 8प्लस जेन 1 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 16 जीबी की पावरफुल रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं इस स्मार्टफोन में 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। वहीं फोन का बेस वेरिएंट 12जीबी रैम या 8जीबी रैम पर लॉन्च हो सकता है।

Oneplus 11R Camera and specifications leaked

OnePlus 11R की सामने आई फोटो में पता चला है कि यह मोबाइल फोन पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च होगा। लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी जाएगी जो एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। वहीं पावर बैकअप के लिए वनप्लस 11आर में 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की बात कही गई है जो 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी। इस मोबाइल फोन में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here