OnePlus 11R इंडिया में हुआ लॉन्च, तगड़े प्रोसेसर के साथ इन खूबियों से है लैस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/02/Oneplus-11R.jpg
Highlights

वनप्लस फैंस को तोहफा देते हुए कंपनी ने अपनी फ्लैगशीप सीरीज OnePlus 11 को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत OnePlus 11 और OnePlus 11R को उतारा है। आपको बता दें कि फोन्स को पेश करने के लिए ‘Cloud 11 Event’ का आयोजन किया था। अगर बात करें वनप्लस 11आर की तो इसमें पिछले साल का स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 5G चिप है। वहीं, अन्य खूबियों की बात करें तो फोन में 16GB तक रैम, 50MP का प्राइमरी कैमरा, 120Hz AMOLED स्क्रीन और 100W चार्जिंग सपोर्ट शामिल है। आप यहां क्लिक कर OnePlus 11 5G की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

OnePlus 11R specifications

OnePlus 11R price

OnePlus 11R की कीमत की बात करें तो इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 39,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। 21 फरवरी से ग्राहक इस फोन को प्री-बुक कर सकते हैं। वहीं, 28 फरवरी से यह हैंडसेट सेल के लिए उपलब्ध होगा।

OnePlus 11R का लुक व डिजाइन

वनप्लस 11R के डिजाइन की बात करें तो फोन के फ्रंट में टॉप लेफ्ट पर पंच-होल है। इससे फोन का डिसप्ले लगभग एज-टू-एज मिलता है। वहीं, रियर पर कैमरा मॉड्यूल में हैसलब्लैड ब्रांडिंग दी गई है। इसके अलावा डिवाइस में अलर्ट स्लाइडर मिलता है। हालांकि, इसमें 3.5 मिमी हेडफोन जैक नहीं है। हैंडसेट की मोटाई 8.7 मिलीमीटर है और वजन 204 ग्राम। इसे भी पढ़ें: OnePlus Pad हुआ लॉन्च, सीधे Apple iPad को देगा चुनौती

5 प्वाइंट्स में जानें OnePlus 11R के फुल स्पेसिफिकेशन्स