OnePlus 12 and OnePlus 11: जानें दोनों में कितना है अंतर

Join Us icon

OnePlus 12 को कुछ समय पहले ही चीन में पेश किया गया था। इस नए फ्लैगशिप फोन को कंपनी ने OnePlus 11 के अपग्रेड के तौर पर उतारा है जो कि इंडिया में इस साल फरवरी में लाया गया था। हालांकि, OnePlus 12 इंडियन मार्केट में जनवरी 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन, अभी इसकी कोई पक्की जानकारी नहीं है। वहीं, आज हम इस आर्टिकल में दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स कंपेयर कर यह जानने की कोशिश करेंगे कि दोनों में कितना फर्क है।

OnePlus 12 vs OnePlus 11: कीमत और कलर

चीन में वनप्लस 12 के 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत CNY 4,299 (लगभग 50,600 रुपये), 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस CNY 4,799 (लगभग 56,500 रुपये) है। वहीं, 16GB+1TB स्टोरेज और 24GB+1TB स्टोरेज का प्राइस, क्रमशः CNY 5,299 (लगभग 62,400 रुपये) और CNY 5,799 (लगभग 68,200 रुपये) रखा गया है। इसके अलावा सभी वेरिएंट्स की भारतीय कीमतें भारत में लॉन्च होने के बाद सामने आएंगी।

दूसरी ओर वनप्लस 11 के 12GB+256GB वेरिएंट का प्राइस CNY 3,999 (लगभग 48,000 रुपये), 16GB+256GB का प्राइस CNY 4,399 (लगभग 52,900 रुपये) और 16GB+512GB मॉडल की कीमत CNY 4,899 (लगभग 59,000 रुपये) है। वहीं, भारत में फोन का 8GB+128GB मॉडल 56,999 रुपये और 16GB+256GB वेरिएंट 61,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

वनप्लस 12 को तीन कलर ऑप्शन- ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च किया गया था। वहीं, इसकी तुलना में वनप्लस 11 को टाइटन ब्लैक और इटरनल ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है।

OnePlus 12 vs OnePlus 11: स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्सONEPLUS 12ONEPLUS 11
डिसप्ले6.82-inch QHD+ 2K OLED LTPO 120Hz display with up to 4,500 nits of peak brightness6.7-inch QHD+ E4 2.75D flexible curved OLED LTPO 3.0 120Hz display with up to 1300 nits peak brightness
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 3Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
प्राइमरी कैमरा50MP + 48MP + 64MP50MP + 48MP + 32MP
फ्रंट कैमरा32MP front camera16MP front camera
बैटरी5,400mAh battery5,000mAh battery
चार्जिंग100W fast charging, 50W wireless charging100W fast charging

OnePlus 12 vs OnePlus 11: डिसप्ले और डिजाइन

वनप्लस 12 में 6.82-इंच QHD+ 2K OLED LTPO डिसप्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है, जिसे किसी फोन पर अब तक का सबसे ज्यादा ब्राइटनेस कहा जा रहा है। दूसरी ओर, वनप्लस 11 में 6.7-इंच QHD+ E4 2.75D लचीला घुमावदार OLED LTPO 3.0 डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस है।

वनप्लस 12 का डिजाइन अभी भी वनप्लस 11 की तरह ही है। विशेष रूप से, वनप्लस 11 की तुलना में अलर्ट स्लाइडर को दाईं से बाईं ओर स्थानांतरित कर दिया गया है।

OnePlus 12 vs OnePlus 11: प्रदर्शन

वनप्लस 12 नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है, जबकि वनप्लस 11 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर चलता है। क्वालकॉम के अनुसार, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 अपने पुराने स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 की तुलना में 30 प्रतिशत तेज है।

OnePlus 12 vs OnePlus 11: कैमरा

वनप्लस 12 कैमरा सेटअप में OIS विशेषता वाला 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 48MP Sony IMX581 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3x टेलीफोटो जूम के साथ 64MP OV64B पेरिस्कोप लेंस शामिल है। इसकी तुलना में वनप्लस 11 5G में OIS के साथ 50MP Sony IMX890 सेंसर, 48MP Sony IMX581 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 32MP Sony IMX709 RGBW 2x टेलीफोटो कैमरा है।

वनप्लस 12 में वनप्लस 11 की तुलना में सेल्फी कैमरे में वृद्धि की गई है। वहीं, वनप्लस 11 में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा था और वनप्लस 12 अपने 32MP Sony IMX615 फ्रंट कैमरा दिया है।

OnePlus 12 vs OnePlus 11: बैटरी और चार्जिंग

वनप्लस 12 में 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ 5,400mAh की बैटरी और 100W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। विशेष रूप से, यह वनप्लस द्वारा अपने फ्लैगशिप लाइनअप में वायरलेस चार्जिंग को शामिल करने का पहला उदाहरण है।

इसके विपरीत, वनप्लस 11 5G 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी से लैस है, जो डिवाइस को केवल 25 मिनट में 1 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम है। वनप्लस 12 में लाया गया एक बड़ा अपग्रेड 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है जो कि पुराने फोन में खलती थी।

OnePlus 12 vs OnePlus 11: IP रेटिंग

वनप्लस 12 को IP65 रेटिंग मिलती है और वनप्लस 11 को IP64 रेटिंग के साथ आती है। दोनों फोन रेटिंग धूल और ठोस कणों से सुरक्षा देती है। हालांकि, IP65 रेटिंग IP64 की तुलना में हाई लेवल तरल प्रतिरोध प्रदान करती है। जबकि IP64 किसी भी दिशा से पानी के छींटों से बचाता है, IP65 नोजल द्वारा प्रक्षेपित पानी के जेट से सुरक्षा प्रदान करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here