OnePlus 13s लॉन्च से पहले 13R की कीमत में भारी गिरावट, जानें नया प्राइस और फीचर्स

Join Us icon

OnePlus के अपकमिंग फ्लैगशिप OnePlus 13s के लॉन्च से ठीक पहले कंपनी ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन OnePlus 13R की कीमत में जबरदस्त कटौती कर दी है। 5 जून 2025 को OnePlus 13s के ग्लोबल लॉन्च से पहले Flipkart पर OnePlus 13R को लेकर आई यह डील उन यूजर्स के लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं, जो एक पावरफुल फ्लैगशिप फोन किफायती दाम में खरीदना चाहते हैं।

OnePlus 13R पर बंपर डिस्काउंट

  • जनवरी 2025 में लॉन्च हुआ OnePlus 13R (लॉन्च प्राइस ₹42,999) अब Flipkart पर ₹3,259 की सीधी छूट के साथ ₹39,740 में उपलब्ध है।
  • इसके अलावा, फोन पर 5% का बैंक कैशबैक भी मिल रहा है, जिससे इसकी इफेक्टिव कीमत और कम हो सकती है।

  • एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो Flipkart इस समय एक्सचेंज छूट नहीं दे रहा, लेकिन अगर आप एक्सचेंज डील का फायदा लेना चाहते हैं, तो यह फोन Amazon या Reliance Digital जैसे प्लेटफॉर्म्स पर चेक कर सकते हैं।

क्या OnePlus 13R लेना सही?

OnePlus 13s के लॉन्च से पहले, 13R पर यह बड़ी कीमत कटौती उन खरीदारों के लिए शानदार मौका है जो फ्लैगशिप फीचर्स वाला फोन चाहते हैं लेकिन बजट में। अगर आप भी नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह डील जरूर चेक करें।

नोट: डिस्काउंट लिमिटेड टाइम के लिए हो सकता है और स्टॉक खत्म होने पर ऑफर बंद हो सकता है। खरीदने से पहले Flipkart और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर सभी शर्तें जरूर चेक करें।

OnePlus 13R के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: OnePlus 13R में 6.77-इंच का बड़ा 1.5K (2780×1264 पिक्सल) ProXDR LTPO डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स को बेहद स्मूद विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स है। इसके अलावा, स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 7i की प्रोटेक्शन मिलती है, जो इसे स्क्रैच और गिरने से बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है।
  • प्रोसेसर और GPU: फोन में पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो बेहद तेज परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए इसमें Adreno 750 GPU मौजूद है।
  • कैमरा सेटअप: OnePlus 13R में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का Sony LYT-700 प्राइमरी सेंसर शामिल है, जो शानदार फोटोग्राफी का अनुभव देता है। इसके साथ ही 50MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो 2X ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है। तीसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है, जो वाइड-एंगल शॉट्स के लिए उपयोगी है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
50-mp-tripale-camera-6000-mah-and-qualcomm-snapdragon-8-gen-3-phone-oneplus-13r-lunched-in-india-price-specifications-feature-offers-and-sale-details
Oneplus 13R
  • बैटरी और चार्जिंग: OnePlus 13R में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबा बैकअप देती है। फोन में 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी मिलता है।
  • सॉफ्टवेयर: यह स्मार्टफोन OxygenOS 15 पर चलता है, जो Android 15 आधारित है। कंपनी ने OnePlus 13R के लिए 4 साल तक Android अपग्रेड्स और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देती है।
  • अन्य फीचर्स: OnePlus 13R में कई प्रीमियम फीचर्स भी शामिल हैं, जैसे Wi-Fi 7 सपोर्ट, NFC कनेक्टिविटी, ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और अलर्ट स्लाइडर। इसके अलावा, यह फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से बचाव प्रदान करती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here