OnePlus 13s का लुक आया सामने, iPhone से कहीं भी कम नहीं दिखता है यह फोन

Join Us icon

OnePlus ने आधिकारिक तौर पर अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13s के फुल डिजाइन को एक टीजर वीडियो के जरिए पेश कर दिया है। पहले जहां सिर्फ फोन के बैक पैनल की झलक Amazon और OnePlus India की वेबसाइट पर नजर आई थी, वहीं अब फ्रंट लुक को भी सामने लाया गया है। कंपनी ने खुद अपने सोशल मीडिया साइट पर इसका वीडियो शेयर किया है, यह iPhone जैसे प्रीमियम फोंस को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार दिखता है।

OnePlus 13s डिजाइन और डिस्प्ले

  • OnePlus 13s एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन के रूप में सामने आया है, जिसमें पंच-होल कटआउट के साथ 6.32-इंच का डिस्प्ले नजर आता है।
  • फोन के राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मौजूद हैं, जबकि लेफ्ट साइड पर एक नया हार्डवेयर बटन दिया गया है, जिसे कस्टमाइज किया जा सकता है।
  • खास बात ये है कि यह पहला OnePlus फोन होगा जो इंटरनेशनल मार्केट (चीन के बाहर) में पारंपरिक Alert Slider की जगह इस नए बटन के साथ लॉन्च होगा।
  • OnePlus 13s फोन के बैक पैनल पर डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है जो एक रेज़्ड मॉड्यूल में फिट किया गया है, साथ ही LED फ्लैश भी मौजूद है।
  • डिवाइस का डिजाइन चीन में लॉन्च हुए OnePlus 13T से काफी मिलता-जुलता है। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि OnePlus 13s को दो कलर ऑप्शन पिंक साटन और ब्लैक वेल्वेट में पेश किया जाएगा।

पिछले महीने ही OnePlus ने पुष्टि की थी कि OnePlus 13s जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में लॉन्च नहीं होगा, जिससे ये माना जा रहा है कि OnePlus 13s भारत में एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध किया जाएगा।

OnePlus 13s के स्पेसिफिकेशंस

प्रोसेसर

OnePlus ने यह कंफर्म किया है कि फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा लेकिन बाकी खूबियां को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि लीक में बताया गया है कि फोन चीन में लॉन्च हुए OnePlus 13T जैसे ही होगा।

कैमरा

लीक के अनुसार फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 13एस फोन में बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर और 24mm फोकल लेंथ वाला 50 मेगापिक्सल का मेन वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और ऑटोफोकस फीचर से लैस होगा। इसके साथ ही बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है जो एफ/2.0 अपर्चर पर काम करेगा और 2x ऑप्टिकल जूम से लेकर 20x डिजिटल जूम की क्षमता से लैस होगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए OnePlus 13s स्मार्टफोन को इंडिया में 6,260एमएएच बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। इसे चार्ज करने के लिए 80वॉट फ्लैश चार्ज तकनीक दी जा सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here