OnePlus 13s हो रहा है इंडिया में लॉन्च, यहां देखें अपने फोन पर लाइव स्ट्रीमिंग

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/05/oneplus-13s-design-colours-revealed.jpg
Highlights

OnePlus 13s की जानकारी जब से सामने आई है, तब से ही भारतीय मोबाइल यूजर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इंतजार की यह घड़ी अब खत्म होने को आई है। वनप्लस 13एस इंडिया लॉन्च के लिए तैयार है। अगर आप भी इस बड़ी फोन अनाउंसमेंट को अपने फोन पर लाइव देखना चाहते हैं तो आगे दिए गए वेब लिंक और बताए गए जरिये से वनप्लस 13एस का लॉन्च और प्राइस अनविल ईवेंट लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।

OnePlus 13s इंडिया लॉन्च डिटेल

वनप्लस 13एस 5 जून को इंडिया में लॉन्च हो रहा है। यह लॉन्च ईवेंट कल दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा जिसके मंच से OnePlus 13s प्राइस सहित फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी जाएगी। इसी ईवेंट में फोन की सेल डेट और इसपर मिलने वाले ऑफर्स का खुलासा होगा।

वनप्लस 13एस इंडिया लॉन्च को कंपनी ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम भी करेगी। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही ब्रांड के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस फोन लॉन्च को लाइव देखा जा सकेगा। नीचे दिए गए यूट्यूब चैनल के लिंक पर भी डायरेक्ट क्लिक करके आप OnePlus 13s की अनाउंसमेंट 91मोबाइल्स पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।

OnePlus 13s प्राइस (अनुमानित)

फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 13एस हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा। इस फोन की कीमत भारत में 50 हजार रुपये से अधिक रखे जाने की उम्मीद है। इस सीरीज का OnePlus 13R स्मार्टफोन 42,999 रुपये और OnePlus 13 5G फोन 66,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। ऐसे में हो सकता है कि OnePlus 13s का स्टार्टिंग प्राइस 49,999 रुपये रखा जाए और टॉप वेरिएंट का रेट 58,999 रुपये हो।

OnePlus 13s Price
Rs. 47,999
Go To Store
See All Prices

OnePlus 13s स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

डिस्प्ले

वनप्लस 13एस 5जी फोन को 2640 × 1216 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.32-इंच की कॉम्पैक्ट FHD+ स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यह फ्लैट स्टाइल वाली एमोलेड स्क्रीन हो सकती है जिसपर 1-120हर्ट्ज़ डायनामिक रिफ्रेश रेट, 1600निट्स ब्राइटनेस और 460PPI पिक्सल डेंसिटी मिलने की उम्मीद है। OnePlus 13s 5G फोन को Always On Display पर लाया जा सकता है जिसपर अंडर-स्क्रीन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और आंखों की सुरक्षा के लिए लो-फ्रीक्वेंसी फ्लिकर मोड जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

परफॉर्मेंस

OnePlus 13s 5G फोन को क्वालकॉम के सबसे पावरफुल स्नेपड्रैगन 8 एलिट ऑक्टा-कोर पर लॉन्च किया जाएगा जिसकी घोषणा स्वयं कंपनी द्वारा कर दी गई है। यह 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू है जिसमें 3.53GHz क्लॉक स्पीड वाला हेक्सा-कोर और 4.32GHz क्लॉक स्पीड वाला डुअल-कोर शामिल है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस अपकमिंग वनप्लस 5जी फोन में Adreno 830 GPU देखने को मिल सकता है।

मेमोरी

वनप्लस 13 5जी फोन इंडिया में 12जीबी रैम और 16जीबी रैम पर लाया जा सकता है। हमारा अनुमान है कि कंपनी इसे तीन मेमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध कराएगी जिनमें 128जीबी स्टोरेज, 256जीबी स्टोरेज और 512जीबी स्टोरेज शामिल होगी। इस बात की पूरी उम्मीद है कि वनप्लस 13एस एंड्ररॉयड 15 पर आएगा और ColorOS 15.0 पर काम करेगा।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 13एस 5जी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। इस मोबाइल के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर और 24mm फोकल लेंथ वाला 50 मेगापिक्सल का मेन वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन और ऑटोफोकस फीचर से लैस होगा।

इसके साथ ही बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है जो एफ/2.0 अपर्चर पर काम करेगा और 2x ऑप्टिकल जूम से लेकर 20x डिजिटल जूम की क्षमता से लैस होगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus 13s 5G फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए OnePlus 13s स्मार्टफोन को इंडिया में 6,260एमएएच बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। यह silicon-carbon electrode battery हो सकती है तो जल्दी चार्ज होगी, चार्जिंग के दौरान हीट नहीं होगी और लंबे समय तक बैटरी हेल्थ मेंटेन करेगी। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस मोबाइल फोन को 80वॉट फ्लैश चार्ज तकनीक से लैस किया जा सकता है। पुख्ता तौर पर तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि यह शायद यह वनप्लस मोबाइल वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी सपोर्ट करेगा।

See Full Specs