
यदि आप एक कॉम्पैक्ट, लेकिन पावरफुल स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो वनप्लस 13एस आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। कंपनी ने हाल ही में इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। हमने भी इस फोन को रिव्यू किया है। करीब एक महीने तक उपयोग के बाद हम आपके लिए इस फोन का रिव्यू लेकर आए हैं और जो भी निष्कर्ष निकला वह आपके सामने है।
डिजाइन और डिस्प्ले
शुरुआत करते हैं फोन के डिजाइन से। जैसे ही इसे हाथ में लेंगे यही कहेंगे ‘यार… फोन ऐसा ही होना चाहिए।’ आज के बड़े-बड़े फोन के दौर में यह छोटा और कॉम्पैक्ट डिवाइस है, जो पूरी तरह से आपकी हथेली में समा जाता है। यह फोन 150.8 एमएम लंबा, 71.7 एमएम चौड़ा और मोटाई सिर्फ 8.2 एमएम है। वहीं वजन की बात करें, तो मात्र 185 ग्राम का है। ऐसे में आप लंबे समय तक इसे यूज करें या फिर जेब में रखें, आपको भारी नहीं लगेगा। फोन के बैक पैनल वेलवेट ग्लास मैटीरियल का बना है, जो न सिर्फ देखने में अच्छा लगता है, बल्कि फोन पकड़ने में भी बेहतर ग्रिप देता है। अच्छी बात यह है कि हाथों से फिसलता नहीं है और इस पर अंगुलियों के निशान नहीं पड़ते हैं।
| फोन मॉडल | मोटाई | वजन | आईपी रेटिंग |
| OnePlus 13s | 8.2एमएम | 185 ग्राम | आईपी65 |
| Apple iPhone 16E | 8.6एमएम | 232 ग्राम | आईपी68 |
| iQoo 13 | 8.2एमएम | 223 ग्राम | आईपी68 |
| Google Pixel 9a | 8.9एमएम | 185.9ग्राम | आईपी68 |
फोन के दाएं पैनल में आपको पावर बटन और वॉल्यूम की मिल जाता है और डिजाइन में अच्छी बात यह है कि आप आपका अंगूठा आसानी से वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन तक आ जाता है। ऐसे में उपयोग के लिए दोनों हाथ लगाने की जरूरत नहीं होती है।
वहीं अब वनप्लस में अलर्ट स्लाइडर की जगह प्लस की ने ले ली है, जहां से आप वनप्लस का AI फीचर “माइंड स्पेस” सेट कर सकते हैं यानी कि बस इस बटन को प्रेस कर आप स्क्रीन कंटेंट को रिकॉर्ड कर सकते हैं, स्क्रीन शॉट ले सकते हैं या फिर लोकल कंटेंट को ब्राउज कर सकते हैं। इसके अलावा, कई फीचर्स को आप इस प्लस की पर सेट कर सकते हैं। फोन के पोर्ट की बात करें, तो नीचे की तरफ लाउडस्पीकर ग्रिल, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और सिम स्लॉट मिल जाता है।
कुल मिलाकर कर कहें तो डिजाइन काफी अच्छी है और आपको पसंद आएगा। हां! ड्यूरेबिलिटी में थोड़ी कमी कह सकते हैं। आज इससे कम प्राइस रेंज के फोन में भी IP68 और 69 की रेटिंग मिल जाती है, लेकिन यह फोन IP65 सर्टिफाइड है। अर्थात फोन धूल अवरोधक है और पानी की छींटों और पसीने से बच सकता है, लेकिन पानी में गिर जाए तो खराब हो सकता है।
डिजाइन से आगे बढ़कर डिस्प्ले की बात करें, तो वनप्लस 13एस में आपको 6.32 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो पंच होल कट आउट के साथ आता है। वहीं फोन का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 2640 x 1216 पिक्सल का है और यह 460 पीपीआई सपोर्ट करता है। फोन में 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है और यह HDR 10+ सपोर्ट करता है।
| फोन मॉडल | डिस्प्ले साइज | पीक ब्राइटनेस |
| OnePlus 13s | 6.32-इंच एमोलेड | 1,600 निट्स |
| Apple iPhone 16E | 6.1-इंच एमोलेड | 1,200 निट्स |
| iQoo 13 | 6.82-इंच एमोलेड | 4,500 निट्स |
| Google Pixel 9a | 6.3-इंच एमोलेड | 2,700 निट्स |
हालांकि आप कह सकते हैं कि आज इस रेंज में 4,000 निट्स से भी ज्यादा ब्राइटनेस वाले फोन उपलब्ध हैं, लेकिन ऐसा नहीं कि इसके डिस्प्ले में कमी है। घर या बाहर हर जगह क्लियर व्यू मिलता है। हमारे टेस्ट में यह 1,038.0 निट्स तक मैक्स ब्राइटनेस को छू पाया, जो कि इस प्राइस रेंज में टॉप 3 फोन में से एक है। वहीं सबसे कम 2.5 निट्स ब्राइटनेस तक गया है और यह भी बहुत अच्छी बात कही जा सकती है यानी कि जहां जरूरत होगी यह फोन बैटरी बचत करने में आगे रहेगा।
रही बात डिस्प्ले क्वालिटी की तो कंटेंट देखना अच्छा लगेगा और आप ओवर सैचुरेटेड यानी कि बनावटी महसूस नहीं करेंगे। इसमें आपके HDR 10+ का सपोर्ट मिल जाता है और कंटेंट देखने के दौरान डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी इस एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है।
हमें जो अच्छी बात लगी कि फोन के स्क्रीन को आप गीले हाथों या फिर दस्ताने के साथ भी उपयोग कर सकते हैं। वहीं कॉम्पैक्ट डिस्प्ले का फायदा यह है कि एक ही हाथ से आप पूरे स्क्रीन का उपयोग कर पाएंगे।
परफॉर्मेंस
वनप्लस 13एस फोन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा इसके डिजाइन और परफॉर्मेंस को लेकर ही हो रही है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर काम करता है और इसमें आपको 4.32 GHz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। वहीं कंपनी ने 12 GB LPDDR5X रैम के साथ 512GB की स्टोरेज में पेश किया है जो UFS 4.0 सपोर्ट के साथ आता है। फोन में एक्सपेंडेबल मैमोरी सपोर्ट नहीं है।
परफॉर्मेंस की बात करें, तो हमने इसमें ढेर सारे बेंचमार्क और गेम रन किए और हर जगह यह फोन बेहतर प्रदर्शन कर रहा था। एनटूटू पर यह फोन हमारे टेस्ट में 25,81,355 तक का स्कोर करने में सक्षम रहा। वहीं गीकबेंच टेस्ट में सिंगल कोर पर प्रोसेसर स्कोर 3,059 था और मल्टी कोर पर 9,192 तक का स्कोर करने में सक्षम रहा। ग्राफिक्स स्कोर की बात करें, तो जीएफएक्स बेंचमार्क पर इसका मैनहटन स्क्रीन 3,736 फ्रेम का रहा। वहीं टीरेक्स पर 3,375 फ्रेम तक गया था। हालांकि अपने सेगमेंट में यह बेस्ट नहीं है, लेकिन बाकी सबसे बहुत पीछे भी नहीं कह सकते।
पीसी मार्क परफॉर्मेंस पर यह फोन 15,237 तक का स्कोर कर रहा था। वहीं हमने इसका एआई बेंचमार्क भी किया जिस पर यह डिवाइस 12,436 तक का स्कोर कर पाया और यह बहुत अच्छा स्कोर है।
गेमिंग के मामले में भी इसे किसी से पीछे नहीं कह सकते। हमने इसे 30-30 मिनट के तीन गेम खेले और किसी में भी फ्रेम डॉप या लैग नहीं मिला। वहीं हीट और बैटरी ड्रॉप की समस्या भी नहीं थी। कॉल ऑफ ड्यूटी में आधे घंटे की गेमिंग के दौरान यह फोन 6.5 डिग्री तक गर्म हुआ जो कि इस सेगमेंट के बाकी फोन के बराबर ही था। वहीं सिर्फ 4 प्रतिशत का बैटरी ड्रॉप था। रही बात औसत फ्रेम रेट की तो 55 का था, जो ठीक है।
वहीं रियल रेसिंग में औसत फ्रेम रेट 59.4 का था, जबकि आधे घंटे की गेमिंग में यह फोन 6.9 डिग्री तक गर्म हुआ और इस दौरान 5 तक का बैटरी ड्रॉप था। बीजीएमआई में औसत फ्रेम रेट 38.7 का था, जबकि बैटरी ड्रॉप 5 प्रतिशत और हीट 8.1 डिग्री का रहा।
हालांकि कई लोग गेमिंग के लिए बड़ी स्क्रीन वाले फोन को पसंद करते हैं, लेकिन इस कॉम्पैक्ट डिवाइस में भी गेमिंग का एक्सपीरियंस काफी शानदार है।
सॉफ्टवेयर
यह फोन Oxygen OS 15 पर काम करता है, जो Android 15 आधारित है। बाकी वनप्लस फोन की तरह इसका भी यूआई काफी अच्छा है। फोन उपयोग में काफी आसान है और इसमें ज्यादा प्रीलोडेड ऐप भी आपको नहीं मिलेंगे। फोन में 48 ऐप हैं, जिनमें सिर्फ दो थर्ड पार्टी ऐप उपलब्ध हैं। इसी के साथ कंपनी ने 4 साल के ओएस अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट का भरोसा दिया है।
आज फोन में एआई फीचर्स की काफी चर्चा होती है, तो यह फोन भी एआई फीचर्स से भरा हुआ है। इसमें आपको रियल टाइम ट्रांसलेट के साथ आपको वॉयस स्क्राइब फीचर भी मिलता है, जो न सिर्फ आपके लिए कॉल को रिकॉर्ड करता है, बल्कि उसे टेक्स्ट में बदलकर आपके लिए सारांश भी बना देता है। वहीं कॉल असिस्टेंट और एआई सर्च जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इन सबके साथ एआई असिस्टेंट गूगल जेमिनी भी है।
कैमरा
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बाद कैमरा सेग्मेंट में आते हैं तो यहां प्रतिक्रिया थोड़ी मिली जुली होती है। यह फोन डुअल रियर कैमरे के साथ आता है। फोन में आपको 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके लिए कंपनी ने Sony LYT-700 सेंसर का उपयोग किया है जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं यह कैमरा 1/1.56 इंच का है, जो बड़ी तस्वीर लेने में सक्षम है। दूसरा कैमरा 50MP का ही है और यह Samsung का JN5 telephoto लेंस है। यह सेंसर 2एक्स तक का ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है।

फोन के पिक्चर क्वालिटी की बात करें, तो डेलाइट कंडीशन में काफी डिटेल्ड फोटो क्लिक करने में सक्षम है। वहीं कलर टोन भी काफी नेचुरल था। फोन के पोर्ट्रेट इमेज देखकर भी हमें काफी मजा आया। हां! कुछ जगहों पर हरा रंग कुछ ज्यादा हरा लग रहा था। वहीं गाढ़े रंगों में यह थोड़ा चमकीला बना रहा था।


लो लाइट में भी वनप्लस 13एस से ली गई तस्वीर काफी अच्छी मिली। हमें ग्रेन देखने को नहीं मिले और डिटेलिंग भी काफी अच्छी थी। रही बात सेल्फी की तो कंपनी ने 32MP का कैमरा दिया है और इसमें भी रिजल्ट संतोषजनक था। हां! लो लाइट में थोड़ा और बेहतर करने की गुंजाइश थी, लेकिन फिर भी ठीक कह सकते हैं।
कैमरे के साथ भी आपको ढेर सारे AI फीचर मिलेंगे, जिनमें AI Detail Boost, AI Unblur, AI Reflection Eraser और AI Reframe जैसे फीचर खास हैं। आई डिटेल बूस्ट पिक्चर को क्रॉप करने के बाद भी उसकी डिटेलिंग बनाए रखता है। वहीं एआई अनब्लर फीचर से आप ब्लर फोटो की क्वालिटी को बेहतर कर सकते हैं। इसी तरह यदि फोटो में कोई रिफ्लेक्शन है तो एआई रिफ्लेक्शन उसे ठीक कर देता है और रिफ्रेम आपके लिए परफेक्ट फ्रेम बनाने का काम करता है। सबसे अच्छी बात है कि ये फीचर्स रोजाना उपयोग में काफी कारगर हैं।
बैटरी
भले ही वनप्लस 13एस कॉम्पैक्ट फोन है और वजन में भी हल्का है, लेकिन कंपनी ने बैटरी में कोई कंजूसी नहीं की है। यह फोन 5,850 mAh की बैटरी के साथ आता है और इसमें 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। फोन का बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है। हमारे पीसी मार्क टेस्ट में यह फोन 16 घंटा 34 मिनट तक चला, जो कि बहुत ही अच्छा कहा जाएगा। हालांकि इस फोन में वायरलेस चार्जिंग नहीं है। ऐसे में एक कमी कही जा सकती है, लेकिन मैं इसे कमी नहीं मानता, क्योंकि वायरलेस चार्जर न तो फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन देता है और न ही कॉमन हैं।
निष्कर्ष
भारतीय बाजार में वनप्लस 13एस को 54,999 रुपये में पेश किया गया है। प्राइस को देखते हुए आप कह सकते हैं कि यदि यह फोन 50 हजार रुपये के नीचे लॉन्च होता तो किलर फोन कहा जाता। वहीं आईपी68 प्लस रेटिंग न होना, सिर्फ डुअल रियर सेंसर और कम ब्राइटनेस जैसी कमियां आप निकाल सकते हैं। परंतु ये बड़ी कमी नहीं है। जिस यूएसपी के साथ इस फोन को लॉन्च किया गया है, यह उसे पूरा करता है। डिजाइन के मामले में बेहद ही शानदार है और इसका कॉम्पेक्टनेस इसे परफेक्ट फोन बनाता है। वहीं परफॉर्मेंस के मामले में भी यह काफी बेहतर है। बैटरी बैकअप अच्छा है और कैमरा भी पीछे नहीं है। ऐसे में यदि आप एक दमदार और फ्लैगशिप ग्रेड कॉम्पैक्ट फोन की तलाश में हैं, तो वनप्ल्स 13एस को देख सकते हैं।
विकल्प
इस प्राइस रेंज में कॉम्पैक्ट डिवाइस में आपके पास गूगल पिक्सल 9ए और सैमसंग गैलेक्सी एस24 जैसे फोन उपलब्ध हैं। वहीं यदि बजट थोड़ा ज्यादा है तो आप गैलेक्सी एस25 और ओप्पो फाइंड एक्स8 को देख सकते हैं। ये दोनों फोन भी काफी बेहतर हैं।














