
OnePlus 13s के भारत में लॉन्च को ऑफिशियली टीज कर दिया गया है, इसकी लॉन्च डेट जल्द सामने आ सकती है। यह OnePlus की ओर से पहला कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन होगा और माना जा रहा है कि यह चीन में लॉन्च होने वाले OnePlus 13T का रीब्रांडेड वर्जन बनकर आएगा। इसके लॉन्च से पहले ब्रांड ने एक नए ‘Plus Key’ की झलक दिखाई है, जो कंपनी के आइकोनिक अलर्ट स्लाइडर की जगह लेगा। आइए, आगे इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स जानते हैं।
OnePlus 13s में अलर्ट स्लाइडर की जगह ‘प्लस की’ बटन
- OnePlus ने एक टीजर वीडियो शेयर किया है, जिसमें 13s में आने वाले नए ‘Plus Key’ को हाईलाइट किया गया है।
- यह बटन डिवाइस के साइड में एक नया बटन होगा, जो कंपनी के आइकोनिक अलर्ट स्लाइडर की जगह लेगा। अलर्ट स्लाइडर अब तक जनरल, साइलेंट और DND मोड के बीच स्विच करने के लिए शॉर्टकट की तरह काम करता था।
- अब इसकी जगह जो नया Plus Key आया है, वह कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा जैसे कि साइलेंट मोड एक्टिव करना, कैमरा ऐप लॉन्च करना, फ्लैशलाइट ऑन करना आदि। यह फीचर काफी हद तक iPhone के लेटेस्ट मॉडल्स में दिए गए Action Button जैसा है।
- OnePlus 13s पहला ऐसा फोन होगा जिसमें यह नया बटन देखने को मिलेगा, क्योंकि OnePlus 13 और 13R में अभी भी पारंपरिक अलर्ट स्लाइडर ही दिया गया है।
Do more, do it all. #OnePlus13s #PlusKey pic.twitter.com/aaWma0UHZ4
— OnePlus India (@OnePlus_IN) May 8, 2025
OnePlus 13s के बारे में अब तक हम जो जानते हैं
- OnePlus 13s को Amazon पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट के साथ लिस्ट कर दिया गया है, जिससे डिवाइस से जुड़ी कुछ नई जानकारियाँ सामने आई हैं।
- कन्फर्म किया गया है कि फोन Black Velvet और Pink Satin जैसे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा।
- OnePlus 13s को Snapdragon 8 Elite चिपसेट से पावर किया जाएगा, जो कि फ्लैगशिप OnePlus 13 में भी देखने को मिलता है।
- यह कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन 6.32-इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा।
डिजाइन के मामले में, OnePlus 13s का लुक OnePlus 13 और 13R से काफी अलग है। सबसे बड़ा फर्क इसके कैमरा सेटअप में देखने को मिलता है जहां OnePlus 13s में स्क्वायर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल है, वहीं OnePlus 13 और 13R में सर्कुलर डिजाइन दिया गया है।
OnePlus 13s की लॉन्च डेट जल्द ही सामने आने की उम्मीद है। यह फोन संभवतः OnePlus 13 से सस्ता होगा, जिसकी भारत में कीमत ₹69,999 है।










