OnePlus 13T/13 Mini स्मार्टफोन हो सकता है लॉन्च, स्पेसिफिकेशंस हुए लीक

Join Us icon
Highlights

  • कथित वनप्लस 13T/13 मिनी के कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप के रूप में आने की उम्मीद है।
  • हैंडसेट में 6.31 इंच का डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिल सकता है।

OnePlus 13 और OnePlus 13R आज भारत में स्नैपड्रैगन 8-सीरीज चिपसेट के साथ नए फ्लैगशिप के रूप में लॉन्च होने वाले हैं। वहीं, लीक के अनुसार उम्मीद है कि ब्रांड OnePlus 13T/13 Mini पर काम कर रहा है। यह कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप हो सकता है। जिसके स्पेसिफिकेशंस भी शेयर किए गए हैं। आइए, आगे इसकी डिटेल्स जानते हैं।

नया वनप्लस कॉम्पैक्ट फोन (लीक)

माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने ब्रांड के नाम का जिक्र किए बिना आगामी फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी है। डिवाइस के नाम की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह ’13T/13 Mini’ कहा जा रहा है। यह संकेत देता है कि ब्रांड ‘OnePlus’ हो सकता है, क्योंकि वर्तमान में 13-सीरीज के प्रमुख मॉडल आए हैं। वहीं, पहले की रिपोर्ट में कहा गया था कि OnePlus ऐस-सीरीज में एक नया कॉम्पैक्ट फोन जोड़ सकता है।

OnePlus-13T/13 Mini

OnePlus 13T/13 Mini के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

  • डिस्प्ले: OnePlus 13T/13 Mini में 6.31-इंच 1.5K LTPO डिस्प्ले के साथ नैरो बेजल दिए जाने की संभावना है। यह सीरीज में एक कॉम्पैक्ट पेशकश होगी क्योंकि OnePlus 13 और OnePlus 13R में क्रमशः 6.82-इंच और 6.78-इंच डिस्प्ले साइज हैं।
  • प्रोसेसर: हैंडसेट OnePlus 13 की तरह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है।
  • डिजाइन: OnePlus 13T/OnePlus Mini में मेटल मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक पैनल होने की बात कही गई है।
  • कैमरा: टिपस्टर ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन फोन में 50MP Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम वाला 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस हो सकता है।
  • अन्य: सुरक्षा के लिए फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।

वनप्लस 13टी/13 मिनी की लॉन्च टाइमलाइन फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन पहले ऐस-सीरीज कॉम्पैक्ट फोन को 2025 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी।

कथित वनप्लस 13T/13 मिनी के अलावा, ओप्पो एक कॉम्पैक्ट फोन पर भी काम कर रहा है, जिसके बारे में अफवाह है कि यह ‘फाइंड एक्स8 मिनी’ होगा। उम्मीद है कि यह मार्च में फाइंड एक्स8 अल्ट्रा के साथ लॉन्च होगा। दिलचस्प बात यह है कि जब वनप्लस 13T/13 मिनी और कथित ओप्पो फाइंड एक्स8 मिनी के बीच अंतर के बारे में पूछा गया, तो DCS ने प्रोसेसर और इमेज प्रोसेसर (संभवतः कैमरे) का नाम लिया है।

13T/13 Mini

कथित ओप्पो कॉम्पैक्ट फोन को फाइंड एक्स8 और एक्स8 प्रो के समान Dimensity 9400 के साथ आने की बात कही गई है और इसमें 50MP का सोनी IMX9-सीरीज सेंसर और 50MP का पेरिस्कोप कैमरा मिल सकता है। वनप्लस 13T/13 मिनी की तरह ओप्पो फाइंड एक्स8 मिनी में 6.31-इंच 1.5K LTPO डिस्प्ले होने की उम्मीद है।

यह संभव है कि वनप्लस 13T/13 मिनी कुछ अंतरों के साथ ओप्पो फाइंड एक्स8 मिनी का रीब्रांड हो सकता है। वहीं, फोन के भारत लॉन्च के बारे में फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं कहा गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here