लॉन्च से पहले ही देखें OnePlus 15 की लाइव इमेज, जानें कैसे मिल सकते हैं स्पेसिफिकेशंस

आगामी OnePlus 15 स्मार्टफोन पिछले कुछ समय से लगातार लीक में सामने आ रहा है। वहीं, लेटेस्ट अपडेट में इसकी पहली झलक सामने आ गई है। दरअसल, इस डिवाइस की लाइव हैंड्स-ऑन इमेज ऑनलाइन शेयर की गई हैं। खास बात यह है कि फोन पूर्व मॉडल OnePlus 13 से अलग दिख रहा है। आइए, आगे आपको इसके बारे में अब तक आई जानकारी विस्तार से देते हैं।
OnePlus 15 की लाइव हैंड्स-ऑन इमेज सोशल मीडिया साइट एक्स पर टिपस्टर अभिषेक यादव ने शेयर की है। साथ ही वीबो प्लेटफार्म पर भी सामने आई है। आप नीचे दिए गए पोस्ट में देख सकते हैं कि आगामी फोन बॉक्सी फॉर्म फैक्टर के साथ नजर आ रहा है। जिसमें फ्लैट रियर और साइड पैनल होंगे। साइड पैनल्स पर राउंडेड कॉर्नर और एंटीना लाइन्स देखी जा सकती हैं। इसके रियर पैनल पर इस बार सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल की जगह स्क्विर्कल शेप वाला नया मॉड्यूल दिख रहा है। इसमें पिल-शेप यूनिट के अंदर दो कैमरा सेंसर हैं। जबकि बाकी दो सर्कुलर यूनिट में तीसरा कैमरा और LED फ्लैश है। फोन के बीच में OnePlus का लोगो भी है। वहीं, कलर ऑप्शंस की बात करें तो White और Pink वेरिएंट्स देखने को मिले हैं।
Here is your very first look at the OnePlus 15 via Weibo. ✅
Reports say it will come with an Ultra Refresh Rate display, most likely 165Hz, and the Snapdragon 8 Elite Gen 5 chipset. It is also reported to be a gaming-focused device. pic.twitter.com/sIWUTgFUO1
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) September 21, 2025
पूर्व रिपोर्ट्स के अनुसार OnePlus 15 में अल्ट्रा हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले हो सकता है। जिस पर 165Hz तक सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। परफॉरमेंस की बात करें तो अब तक आई जानकारी के अनुसार इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जा सकता है। यह लॉन्च के बाद अब तक का सबसे तेज चिपसेट बन सकता है।
यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन मॉडल नंबर ‘PLK110’ के साथ Geekbench और 3C डेटाबेस पर पहले ही मौजूदगी दर्ज करवा चुका है। इन दोनों प्लेटफार्म पर मिली जानकारी के मुताबिक डिवाइस Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, 16GB RAM और Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। वहीं, 3C लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
भारतीय बाजार में OnePlus 15 का मुकाबला आगामी Samsung Galaxy S26, iQOO 15 और Xiaomi 17 सीरीज जैसे फ्लैगशिप मोबाइल्स से हो सकता है। यह सभी गेमिंग और हाई-परफॉरमेंस सेगमेंट में आने वाले हैं इनमे चिपसेट भी समान मिल सकता है। हालांकि देखना होगा कि इन सभी में लॉन्च के बाद सबसे आगे कौनसा फोन रह पाएगा। हम इन स्मार्टफोंस को लेकर लगातार आपको जानकारी देते रहेंगे।
यदि आप भी आने वाले कुछ हफ्तों में ऐसा फ्लैगशिप स्मार्टफोन चाहते हैं जिसमें पावरफुल प्रोसेसर, अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग और हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिले तो OnePlus 15 अच्छा विकल्प हो सकता है। इसलिए आप इसका इंतजार कर सकते हैं। 91मोबाइल्स आपको आगे भी डिवाइस को लेकर सभी डिटेल्स प्रदान करेगा।