लॉन्च से पहले देखें OnePlus 15 की लाइव इमेज और डिजाइन, जानें कैसे मिलेंगे स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon

OnePlus ने अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 के लिए होम मार्केट चीन में प्री-आर्डर पहले ही शुरू कर दिया है। यह डिवाइस अक्टूबर में आने वाला है। हालांकि डिवाइस के पेश होने की तारीख अभी आना बाकि है। इससे पहले कंपनी ने इसके आधिकारिक रेंडर भी शेयर किए हैं। जिससे फोन के फ्रंट और रियर डिजाइन की झलक देखने को मिल रही है। इसके साथ ही टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने फोन की लाइव इमेज वीबो प्लेटफार्म पर पोस्ट की हैं। आइए, आगे डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस विस्तार से जानते हैं।

आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं कि डिजाइन के मामले में OnePlus 15 अपने पूर्व मॉडल OnePlus 13 की तुलना में बिल्कुल नए कैमरा वाले लुक में नजर आ रहा है। यह आपको इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए OnePlus 13T / 13s से मिलता-जुलता लग सकता है। डिवाइस के फ्रंट में अल्ट्रा-थिन बेजल्स दिख रहे हैं। जो इसे और ज्यादा प्रीमियम लुक प्रदान कर सकते हैं। इसके लेफ्ट साइड पर प्लस की है जबकि राइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर देखे जा सकते हैं।

कलर वैरियंट की बात करें तो यह स्मार्टफोन Mist Purple और Absolute Black जैसे शेड्स में भी लॉन्च हो सकता है। हालांकि अभी सिर्फ एक कलर सामने आया है। स्टोरेज ऑप्शंस की बात करें तो बताया गया है कि फोन के लिए 12GB + 256GB, 12GB + 512GB, 16GB + 256GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB जैसे कई वेरिएंट्स आ सकते हैं।

स्पेसिफिकेशंस के मामले में कंफर्म हुआ है कि OnePlus 15 को 165Hz OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। जिसके चारों ओर सिर्फ 1.15mm के अल्ट्रा-थिन बेजल्स होंगे। परफॉरमेंस के लिए आगामी डिवाइस में अब तक का सबसे तेज और लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8 Elite Gen 5 मिलेगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो चीन में यह ColorOS 16 आधारित Android 16 के साथ आ सकता है। जबकि ग्लोबल मार्केट में इसे OxygenOS 16 के साथ लाया जा सकता है।

OnePlus 15 के कैमरा सेटअप में 50MP का OIS सपोर्ट वाला मेन कैमरा, 50MP का सैमसंग JN5 पेरिस्कोप लेंस और एक अल्ट्रा-वाइड सेंसर लगाया जा सकता है। बैटरी के मामले में पहले से बड़ी बैटरी यानी 7,000mAh साइज मिलने की बात सामने आई है। यही नहीं बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।

बता दें कि चीन में अक्टूबर में लॉन्च के बाद वनप्लस 15 को नवंबर या दिसंबर तक ग्लोबल मार्केट में उतारा जा सकता है।

OnePlus 15 उन यूजर्स के लिए हो सकता है जो अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन का अनुभव करना चाहते हैं। यह फोन दमदार परफॉरमेंस, शानदार फोटोग्राफी और बड़ी बैटरी पसंद करने वाले ग्राहकों को लुभा सकता है।

मार्केट में आने के बाद OnePlus 15 का मुकाबला आगामी iQOO 15, कुछ दिन पहले लॉन्च हुआ Xiaomi 17 Pro और अपकमिंग Samsung Galaxy S26 जैसे फ्लैगशिप मोबाइल्स से हो सकता है। यह भी Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट वाले डिवाइस होंगे। हालांकि असल टक्कर इन फोंस के आने के बाद ही समझ आ पाएगी।

यदि आप ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं जिसमें बेस्ट डिस्प्ले, लेटेस्ट प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और फ्लैगशिप कैमरा हो तो OnePlus 15 का इंतजार किया जा सकता है। हम आपको इससे जुड़ा अपडेट लगातार देते रहेंगे। हमारे साथ बने रहें।(सोर्स)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here