OnePlus 15 की कीमत लॉन्च से पहले ही हुई लीक! देखें इंडिया प्राइस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/10/oneplus-15-oneplus-ace-6-china-launch-date-17-october-specs.jpg

वनप्लस 15 कल यानी 13 नवंबर को इंडिया में लॉन्च हो रहा है। यह Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर काम करने वाला इंडिया का पहला मोबाइल फोन बनेगा। फोन के मार्केट में आने से पहले ही आज इसकी कीमत भी सामने आ गई है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म रिलायंस डिजिटल पर इस डिवाइस का प्रोडक्ट पेज लाइव हो गया है जहां OnePlus 15 प्राइस की डिटेल्स भी मौजूद है।

OnePlus 15 की कीमत रिलायंस डिजिटल गलती से सामने आई है। कंपनी ने हालांकि कुछ ही देर बाद इस पेज को फिर से छिपा लिया है, लेकिन हम इस गलती का स्क्रीनशॉट कैप्चर करने में सफल रहे हैं जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार इस फोन के 12GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट को 72,999 रुपये में और 16GB RAM + 512GB Storage वेरिएंट को 79,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

इस लिस्टिंग में फोन के 12जीबी रैम वेरिएंट को Sand Storm कलर में दिखाया गया है। वहीं 16जीबी रैम वेरिएंट Infinite Black कलर में सामने आया है। इन दो रंगों के लिए वनप्लस 15 इंडिया में Ultra Violet कलर में भी बिकेगा। बहरहाल फोन की पुख्ता कीमत, सेल डेट और ऑफर्स की जानकारी के लिए कल तक का इंतजार करना होगा। यह घोषणा 13 नवंबर की शाम 7 बजे होगी जिसे आप (यहां क्लिक कर) लाइव देख सकते हैं।

वनप्लस 15 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल एलुमिनियम फ्रेम पर बना है जिसमें इंडस्ट्री का पहला micro-arc oxidation ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किया गया। कंपनी का दावा है कि यह रॉ एलुमिनियम से 3.4 गुणा अधिक टफ और टाइटेनियम से 1.5 गुणा अधिक मजबूत है। मोबाइल को IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग प्राप्त है जो धूल व पानी के साथ ही चाय या तेल जैसे पदार्थ गिरने पर भी फोन को सु​रक्षित रखती है।

इस फोन में 6.78-इंच की 1.5K स्क्रीन दी गई है। यह फ्लैट डिस्प्ले है जिसे ​थर्ड जेनरेशन वाले BOE Flexible Oriental OLED पैनल पर बनाया गया है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट और 6000nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। मोबाइल गेमिंग का शौक रखने वाले लोगों के लिए अच्छी बात यह है कि गेम खेलते वक्त यह मोबाइल 165Hz रिफ्रेश रेट आउटपुट प्रदान कर सकता है। इस फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 15 5जी फोन ट्रिपल-कैमरा सेटअप सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल Sony LYT700 मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ 50 मेगापिक्सल 3.5x periscope telephoto लेंस और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी और वी​डियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

OnePlus 15

पावर बैकअप के लिए वनप्लस 15 5जी फोन में 7,300mAh Battery दी गई है। इतनी बड़ी बैटरी वाला यह कंपनी की ‘नंबर’ सीरीज का पहला स्मार्टफोन है। इससे पहले वाले वनप्लस 13 को 6,000एमएएच बैटरी पर लाया था। OnePlus 15 की बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 120W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 50W AirVOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।

OnePlus 15 Price
Rs. 68,999
Go To Store
Rs. 72,999
Go To Store
See All Prices
See Full Specs