6,000mAh+ बैटरी, OLED स्क्रीन के साथ आ सकता OnePlus 15, लॉन्च टाइमलाइन भी आया सामने

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/oneplus-15-specs-and-launch-timeline-leaked.jpg
Highlights

OnePlus अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को लेकर आ सकता है। जो मौजूदा OnePlus 13 का सक्सेसर होगा। बता दें कि 14 मॉडल को ब्रांड स्किप करते हुए अपकमिंग डिवाइस लॉन्च कर सकता है यह डिवाइस किसी सर्टिफिकेशन साइट पर नहीं दिखा है, लेकिन टिप्स्टर योगेश बरार ने वनप्लस 15 के कुछ संभावित स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च टाइमलाइन की डिटेल्स शेयर की है। आइए जानते हैं इस अपकमिंग डिवाइस से क्या उम्मीद की जा सकती है।

OnePlus 15 स्पेसिफिकेशंस (लीक)

डिस्प्ले

OnePlus 15 में 6.8-इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह बड़ा और हाई-क्वालिटी पैनल शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देने में सक्षम बन सकता है। जो ग्राहकों की गेमिंग और कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए बेहतरीन विक्लप होगा।

प्रोसेसर

आगामी OnePlus 15 5G फोन में Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट मिलने की संभावना है। यह प्रोसेसर फिलहाल अनाउंस नहीं हुआ है, लेकिन यह स्नैपड्रैगन की अगली जनरेशन का सबसे पावरफुल फ्लैगशिप चिप बनेगा। जिसे अगले कुछ महीनों में बाजार में लाया जा सकता है।

कैमरा

लीक के मुताबिक OnePlus 15 में 3x टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिए जाने की बात कही जा रही है। यह जूम तकनीक फोटोग्राफी को बेहतर बना सकती है। साथ ही हाई-क्वालिटी पोर्ट्रेट शॉट्स लेने में भी मदद कर सकती है।

बैटरी

लीक के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6,000mAh से ज्यादा की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इससे ग्राहकों को लंबे समय तक बैकअप मिलेगा।

OnePlus 15 लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)

OnePlus 15 की लॉन्चिंग की बात करें तो इसे 2025 के आखिर यानी साल की चौथी तिमाही में या फिर 2026 की शुरुआत की तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। आखिर में आपको बताते चलें कि वनप्लस 15 के अलावा ऊपर बताए गए समान स्पेसिफिकेशन के साथ iQOO 15 स्मार्टफोन भी पेश हो सकता है। इसे लेकर भी पूर्व में लीक सामने आ चुके हैं

OnePlus 13 स्पेसिफिकेशंस

See Full Specs


Best Competitors

See All Competitors