OnePlus 15R होगा Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर पर लॉन्च, मिल सकती है 7000mAh बैटरी और 165Hz स्क्रीन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/01/Oneplus-13R-Camera.jpg

वनप्लस ने कल ही अनाउंस किया है कि वह अपना अगला फ्लैगशिप किलर OnePlus 15 क्वालकॉम के सबसे पावरफुल और एडवांस Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट पर लेकर आएगी। वहीं आज खबर सामने आई है कि इसी सीरीज में ब्रांड द्वारा OnePlus 15R भी लॉन्च किया जाएगा और इस वनप्लस मोबाइल में Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। शेयर की जा रही डिटेल्स के अनुसार वनप्लस 15आर को चाइना में OnePlus Ace 6 नाम के साथ रिलीज किया जाएगा।

स्नेपड्रैगन 8 जेन 5 क्वालकॉम के 8 एलिट 5 प्रोसेसर को लोवर वर्जन होगा जिसमें 3.8 गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड मिल सकती है। अनुमान है कि Snapdragon 8 Elite Gen 5 वाले फोन की कीमत जहां 70 हजार रुपये के करीब रखी जा सकती है। वहीं Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर वाले स्मार्टफोंस को 50 हजार रुपये तक की रेंज में लाया जा सकता है। यानी OnePlus 15R का प्राइस भी इसी बजट में देखने को मिल सकता है।

OnePlus 15R 5G फोन के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सामने आए लीक्स के अनुसार पावरफुल प्रोेसेसर के साथ ही इसमें तगड़ी बैटरी भी दी जाएगी। बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 7000mAh बैटरी पर लॉन्च होगा और इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल को 100W या फिर 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए यह मोबाइल ​ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का ही 3x telephoto लेंस और एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस देखने को मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कितने मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, यह अभी साफ नहीं हो पाया हैं

लीक के अनुसार OnePlus 15R स्मार्टफोन को 1.5K रेजोल्यूशन वाली फ्लैट स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यह ओएलइडी पैनल पर बनी डिस्प्ले बताई जा रही है जिसपर 165Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं स्क्रीन पर अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने की उम्मीद है। लीक के अनुसार यह वनप्लस स्मार्टफोन IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च होगा।

अगर मौजूदा OnePlus 13R की बात करें तो यह मोबाइल 3.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाले Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह 17,09,077 AnTuTu स्कोर अचीव कर चुका है। इस फोन में 6.78 इंच की फुलएचडी+ एलटीपीओ4.1 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz फ्लैक्सिबल रिफ्रेश रेट और 4500nits पिक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

वनप्लस 13आर 50 मेगापिक्सल LYT700 OIS सेंसर, 50MP Telephoto सेंसर और 8MP Ultrawide एंगल लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है। वहीं फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए OnePlus 13R स्मार्टफोन में 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह 14 घंटे, 42 मिनट का PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर हासिल कर चुकी है। वहीं फोन में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है जिसने टेस्ट के दौरान बैटरी को 20% से 100% चार्ज करने में 47 मिनट का समय लिया था।