OnePlus 15R लॉन्च हुआ कंफर्म, जानें कैसी मिल सकती हैं स्पेसिफिकेशन्स

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार OnePlus 15 इंडिया में लॉन्च हो गया है। यह इंडिया का पहला Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर वाला फोन है और इसकी कीमत 72,999 रुपये से शुरू होती है। इस प्रीमियम फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने अपने फैंस को एक और तोहफा दिया है। ब्रांड की ओर से OnePlus 15R की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है। वनप्लस ने बता दिया है कि वह जल्द ही अपना नया ’15आर’ फोन भी लेकर आने वाली है।
OnePlus 15R लॉन्च अनाउंसमेंट कंपनी के प्रोडक्ट स्ट्रेटजी डायरेक्टर Marcel Campos द्वारा की गई है। वनप्लस 15 लॉन्च स्ट्रीमिंग के दौरान ही 15आर मॉडल की जानकारी दी गई है। फिलहाल वनप्लस 15आर लॉन्च डेट या स्पेक्स को तो पर्दे में ही रखा गया है। लेकिन, यह जरूर साफ कर दिया गया है कि कंपनी जल्द ही OnePlus 15R लेकर आएगी। लॉन्च स्ट्रीमिंग में वनप्लस 15 की सभी डिटेल्स और प्राइस की जानकारी देने के बाद 45:58 मिनट पर 15आर के लिए ‘कमिंग सून’ कहा गया है जिसे आप नीचे लगी वीडियो क्लिक में देख सकते हैं।
वनप्लस 15आर को लेकर कहा जा रहा है कि यह मोबाइल Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। यह वनप्लस 15 में दिए गए स्नैपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 का लोवर वर्जन होगा जिसमें 3.8 गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड मिल सकती है। यह नया अपकमिंग वनप्लस फोन 16GB RAM के साथ इंडियन मार्केट में उतारा जा सकता है और बेस वेरिएंट में 12GB RAM मिल सकती है।
वनप्लस 15आर को 165Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यही हमें वनप्लस 15 में देखने को मिली है। लीक के अनुसार 15आर में BOE LTPO OLED पैनल पर का इस्तेमाल किया जाएगा। यह फ्लैट फोन डिस्प्ले होगी जो 1.5K रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगी। वहीं इस मोबाइल में यूजर्स को अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी प्राप्त होगा।
सामने आई डिटेल्स के अनुसार यह स्मार्टफोन 7,800mAh battery के साथ लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब है कि वनप्लस 15 को कंपनी ने 7,300एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया है। यानी 15आर में 15 से बड़ी बैटरी दी जा सकती है। अगर यह लीक सही साबित होता है तो OnePlus 15R कंपनी का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन बन सकता है।
बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए OnePlus 15R 5G फोन को 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जा सकता है। यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी वनप्लस 15 में भी दी गई है। 15आर को लेकर उम्मीद कर सकते हैं कि यह मोबाइल 50W वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करेगा। सामने आए लीक के अनुसार यह वनप्लस फोन मैटल फ्रेम पर बनाया जाएगा और मोबाइल को IP68 रेटिंग के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। बहरहाल अभी फोन की पुख्ता स्पेक्स सामने आने का इंतजार किया जा रहा है।
OnePlus 15 की बात करें तो यह स्मार्टफोन इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के 12GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट का प्राइस 72,999 रुपये है और 16GB RAM + 512GB Storage वेरिएंट को 79,999 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा गया है। इंडियन मोबाइल यूजर वनप्लस 15 को Infinite Black, Sand Storm और Ultra Violet कलर में खरीद सकेंगे। वनप्लस 15 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल्स आप (यहां क्लिक कर) पढ़ सकते हैं।