OnePlus 15s की बैटरी होगी 13s से बड़ी! डिस्प्ले और कैमरा डिटेल्स भी आई सामने

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/05/oneplus-13s-design-colours-revealed.jpg

वनप्लस ने कुछ ही दिनों पहले इंडिया में अपनी ’13 नंबर’ सीरीज का तीसरा मोबाइल फोन OnePlus 13s लॉन्च किया है जो OnePlus 13 और OnePlus 13R के बाद आया है। वहीं अब इस स्मार्टफोन के अपग्रेड मॉडल OnePlus 15s की जानकारी भी इंटरनेट पर सामने आ गई है। इस लीक में अपकमिंग मोबाइल फोन वनप्लस 13एस की स्क्रीन, बैटरी और कैमरा का जिक्र हुआ है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

OnePlus 15s लीक डिटेल्स

वनप्लस 15एस से जुड़ी डिटेल्स हमें टेक वेबसाइट जीएसएम एरिना के जरिये प्राप्त हुई है। लीक में इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र तो नहीं हुआ है लेकिन जरूर दावा किया गया है कि आने वाले OnePlus 15s का डिस्प्ले साईज़ OnePlus 13s जैसा ही होगा। यानी नए वनप्लस 15एस को भी LTPO AMOLED पैनल पर बनी 6.32-इंच की 1.5के स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है।

OnePlus 13s 5G फोन 50 मेगापिक्सल LYT700 OIS सेंसर + 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। लीक में कहा गया है कि अपकमिंग OnePlus 15s को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पर लाया जाएगा। इसमें Telephoto लेंस के साथ थर्ड ultra-wide एंगल लेंस दिया जा सकता है।

कैमरा की तरह बैटरी के मामले में भी वनप्लस 15एस स्मार्टफोन में 13एस की तुलना में बड़ी अपग्रेड दी जा सकती है। लीक के अनुसार OnePlus 15s की बैटरी मौजूदा ‘एस’ मॉडल से अधिक एमएएच वाली है। लीक में हालांकि इसकी पावर का जिक्र नहीं किया गया है लेकिन देखा जाए तो OnePlus 13s 5,850mAh बैटरी सपोर्ट करता है। यानी वनप्लस 15एस में 6,000mAh या इससे बड़ी बैटरी दी जा सकती है।

OnePlus 13s प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

कीमत

वनप्लस 13एस इंडिया में 12जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जिसे 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज पर खरीदा जा सकता है। फोन के 256जीबी वेरिएंट का रेट 54,999 रुपये है और 512जीबी का प्राइस 59,999 रुपये है। यह मोबाइल Green Silk, Black Velvet और Pink Satin कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।

डिजाइन

वनप्लस 13एस कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला फोन है जिसे कंपनी ने Handiest OnePlus Phone कहा है। इसमें अल्ट्रा-थिन साइड बेजल्स दिए गए हैं जिनकी मोटाई सिर्फ 1.34mm है। इस फोन की चौड़ाई भी महज 71.7mm है। साथ ही मोबाइल हीट को डिवाइस से बाहर निकालने के लिए इसमें खास तरह के 3D design का इस्तेमाल किया गया है।

फोन के लेफ्ट फ्रेम पर कस्टमाइज़ेबल Plus Key दी गई है जो अलर्ट स्लाइडर के साथ ही कई फोन फीचर्स का क्वीक एक्सेस देती है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस एक बटन को दबाकर मोबाइल में OnePlus AI का इस्तेमाल भी किया जा सकता है और टॉस्क कमांड भी दी जा सकती है।

स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

वनप्लस 13एस 5जी फोन को 2640 x 1216 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.32-इंच की फुलएचडी+ 1.5के स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। यह एलटीपीओ एमोलेड पैनल पर बनी कॉम्पैक्ट फ्लैट डिस्प्ले है जिसपर 1-120हर्ट्ज़ डायनामिक रिफ्रेश रेट, 1600निट्स ब्राइटनेस और 460 पिक्सल डेंसिटी पर सपोर्ट मिलता है। यह मोबाइल अंडर-स्क्रीन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है जिसे कोर्निंग ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।

परफॉर्मेंस

OnePlus 13s 5G एंडरॉयड 15 आधारित OxygenOS 15.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 एलिट ऑक्टा-कोर दिया गया है जिसमें 3.53GHz क्लॉक स्पीड वाला हेक्सा-कोर और 4.32GHz क्लॉक स्पीड वाला डुअल-कोर शामिल है। 91मोबाइल्स की टे​स्टिंग में वनप्लस 13एस 25,81,355 AnTuTu score अचीव कर चुका है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस वनप्लस 5जी फोन में Adreno 830 GPU मौजूद है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 13एस 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर और 24mm फोकल लेंथ वाला 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा दिया गया है। यह Sony LYT700 सेंसर है जो OIS से लैस है। इसके साथ ही एफ/2.0 अपर्चर और 2x ऑप्टिकल जूम 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus 13s 5G फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए OnePlus 13s स्मार्टफोन को इंडिया में 5,850एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इसका PC Mark स्कोर 16 घंटे, 34 मिनट का आया। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन को 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। टेस्ट के दौरान फोन बैटरी को 20% से 100% चार्ज होने में 42 मिनट लगे।

OnePlus 13s Price
Rs. 47,999
Go To Store
See All Prices
See Full Specs