वनप्लस 6टी की तैयारियां जोरों पर, कमीशन वेबसाइट पर हुआ लिस्ट जल्द होगा लॉन्च

Join Us icon

वनप्लस उन चुनिंदा टेक कंपनियों में से एक है जो पूरे साल के दौरान कुछ ही स्मार्टफोन बाजार में लाती है। ​वनप्लस के ये गिनती के स्मार्टफोन मॉडल्स ही पूरे टेक बाजार में धूम मचाने की काबिलियत रखते है। और यही वजह है कि वनप्लस के स्मार्टफोंस को फ्लैगशिप कीलर कहा जाता है। वनप्लस ने हाल ही में देश में अपना नया फ्लै​गशिप कीलर वनप्लस 6 लॉन्च किया था जो एंडरॉयड स्मार्टफोन यूजर्स की पहली पसंद बना हुआ है। वनप्लस हर साल अपने स्मार्टफोंस का ‘टी’ वर्जन लाती है और इस बार भी लोगों को वनप्लस 6टी का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन अब लगता है कि यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। वनप्लस 6टी स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट किया गया है।

वनप्लस 6टी को रशिया की यूरोशियन इकोनॉमिक कमीशन (ईईसी) की आॅफिशियल वेबसाइट पर देखा गया है। यूं तो वनप्लस 6टी को लेकर कई लीक्स सामनें आ चुके हैं लेकिन इस लिस्टिंग को वनप्लस 6टी का पहला सॉलिड प्रूफ माना जा रहा है। ईईसी पर वनप्लस 6टी को ए6013 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लि​स्टिंग में हालांकि फोन की स्पेसिफिकेशन्स या इसके फीचर्स का जिक्र नहीं किया गया है ले​किन इस वेबसाइट पर वनप्लस 6टी नज़र आने से यह बात पुख्ता हो गई है कि, वनप्लस कंपनी अपने नेक्स्ट फ्लैगशिप कीलर की तैयारी में जुटी हुई है और जल्द ही इसे अंर्तराष्ट्रीय मंच पर पेश कर देगी।

oneplus-6t

वनप्लस 6टी को लेकर अब तक सामनें आए लीक्स के अनुसार इस फोन को 6.4-इंच की एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है जिसके उपरी हिस्से में नॉच मौजूद होगी। कंपनी की ओर से इस फोन में 8जीबी की रैम दी जा सकती है। वहीं लीक्स के अनुसार वनप्लस 6टी को 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है जिनमें 128जीबी मैमोरी और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

त्यौहार के मौके पर सैमसंग-वीवो का तोहफा, इन स्मार्टफोंस के दाम किए कम

लीक्स के मुताबिक वनप्लस 6टी में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 710 या फिर स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां 3डी डेफ्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है वहीं सेल्फी के लिए फोन में 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसी तरह पावर बैकअप के मामले में भी वनप्लस 6टी अपने पहले मॉडल से एडवांस होगा और इसमें डैश चार्ज वाली 3,700एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

No posts to display