OnePlus 7T इंडिया में हुआ लॉन्च, फ्लैगशिप सेग्मेंट में हुई धाकड़ एंट्री

Join Us icon

आज का दिन इंडियन टेक मार्केट के लिए बेहद खास रहा है। फ्लैगशिप कीलर नाम से प्रसिद्ध टेक ब्रांड OnePlus ने आज भारत में एक साथ दो बहुप्रतीक्षित डिवाईस लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी की ओर से OnePlus 7T और OnePlus TV देश में उतारे गए हैं जिन्होंने इंडियन मंच से पहली बार दुनिया के सामने कदम रखा है। OnePlus TV के साथ जहां वनप्लस कंपनी ने स्मार्टफोन जगत के बाद स्मार्ट टेलीविज़न जगत में भी अपनी शुरूआत कर ली है वहीं OnePlus 7T स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने अपनी OnePlus 7 सीरीज़ का विस्तार किया है। आईये नज़र डालते हैं OnePlus 7T की लुक, स्पेसिफिकेशन्स और इस धाकड़ फोन की कीमत पर।

OnePlus 7T डिजाईन

वनप्लस ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 7T के साथ नए डिजाईन को अपनाया है। अभी तक जहां OnePlus स्मार्टफोंस में वर्टिकल शेप का रियर कैमरा दिया जाता था वहीं OnePlus 7T में कंपनी ने राउंड शेप का रियर कैमरा सेटअप दिया है। यह कैमरा सेटअप बैक पैनल पर बीच में स्थित है जो बॉडी से बाहर ही ओर उभरा हुआ है। इस कैमरा सेटअप में तीन कैमरा सेंसर हैं जो हॉरिजॉन्टल शेप में स्थित हैं। कैमरा सेंसर के नीचे राउंड शेप में ही फ्लैश लाईट मौजूद है। कैमरा सेटअप के नीचे OnePlus का लोगो लगा हुआ है और रियर पैनल पर नीचे की OnePlus की ब्रांडिंग दी गई है।

OnePlus 7T launch price specifications features sale offer india

OnePlus 7T फुलव्यू बेजल लेस डिसप्ले सपोर्ट करता है जिसके उपरी ओर छोटी सी ‘वी’ शेप की नॉच दी गइ है। डिसप्ले के चारों किनारें बेजल लेस हैं डिसप्ले ऐज़ पर कर्व दिया गया है। फोन के बाएं पैनल वाल्यूम रॉकर दिया गया है तथा दाएं पैनल पर पावर बटन व शार्टकट ‘रिंगर’ की दी गई है। OnePlus 7T के नीचले पैनल पर यूएसबी टाईपी सी पोर्ट दिया गया है। यह पोर्ट के दाईं तरह स्पीकर मौजूद है तथा लोवर पैनल पर ही बाईं ओर सिम स्लॉट दिया गया है।

OnePlus 7T स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। OnePlus 7T को कंपनी ने इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस कर बाजार में उतारा है जिसमें स्क्रीन पर टच करते ही फोन अनलॉक हो जाता है। डिसप्ले की सुरक्षा के लिए OnePlus 7T को 3डी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।

OnePlus 7T एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है जो 2.96गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट पर रन करता है। OnePlus 7T 8 जीबी रैम मैमोरी से लैस है जो इंडिया में 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी मैमोरी के दो स्टोरेज वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि OnePlus 7T की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया नहीं जा सकता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो OnePlus 7T ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.6 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला ही 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए OnePlus 7T में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर दिया गया है।

OnePlus 7T launch price specifications features sale offer india

OnePlus 7T डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह डिवाईस 30वॉट व्रैप फास्ट चार्ज तकनीक से लैस 3700एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने OnePlus 7t के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपए और 8GB रैम व 256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है। वहीं, इस फोन की सेल अमेजन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट पर 28 सितंबर की जाएगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here