OnePlus 7T Pro की तस्वीरें हुईं लीक, सबसे ताकतवर प्रोसेसर के साथ हो सकता है लॉन्च

Join Us icon

चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने इस साल अपने प्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को पेश किया था। वहीं, लॉन्च के समय हमने यह उम्मीद जताई थी कि कंपनी आने वाले समय में OnePlus7T Pro को पेश कर सकती है। ऐसा इसलिए भी कहा गया था क्योंकि OnePlus हर 6 महीने में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को अपग्रेड करने के लिए जाना जाता है। कंपनी काफी समय से अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वेरिएंट को “T” नाम जोड़कर पेश करती आ रही है।

सबसे पहले 2016 में कंपनी ने वनप्लस 3 के बाद वनप्लस 3टी को लॉन्च किया था। इसी तरह 2017 में वनप्लस 5 के बाद वनप्लस 5टी और 2018 में वनप्लस 6 के बाद वनप्लस 6टी को भी लॉन्च किया गया। हर बार टी वेरियंट में पुराने मॉडल की अपेक्षा कुछ अपग्रेड दिया जाता है। वहीं, अब सामने आई जानकारी के अनुसार ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने वनप्लस 7 प्रो के अपग्रेड वेरिएंट यानी वनप्सस 7टी प्रो पर काम शुरू कर दिया है।
screenshot-2019-08-06-at-11-33-11-am
दरअसल, अब वनप्लस 7टी प्रो स्मार्टफोन कथित तस्वीरें सामने आई हैं जो इस ओर इशारा कर रही हैं कि वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। कथित तस्वीरों में वनप्लस 7टी प्रो एक कवर में नजर आया है। तस्वीर के अनुसार डिवाइस में आगे की तरफ सिर्फ स्क्रीन दिखाई दे रही है, जहां कोई नॉच या होल-पंच डिजाइन नहीं। इस फोन का कवर काफी बड़ा है। ताकि पॉप-अप सेल्फी कैमरे के लिए जगह हो। दूसरा छेद स्मार्टफोन के माइक्रोफोन के लिए है।

लीक हुई तस्वीर से साफ है कि फोन के किनारे कर्व्ड हैं। ईयरपीस ग्रिल बड़ा है जो कि दिखने में बिल्कुल ही वनप्लस 7 प्रो की तरह। हालांकि, वनप्लस 7टी प्रो के बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध नहीं है। वहीं, हम उम्मीद कर रहे हैं कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर हो सकता है।

बता दें कि हर बार टी वेरियंट में पुराने मॉडल की अपेक्षा कुछ अपग्रेड दिया गया जो काफी अच्छा था। वहीं प्राइस में बदलाव नहीं किया गया। जैसे वनप्लस 5 का डिजाइन साधारण था तो वनप्लस 5टी को 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाले बेज़ल लेस डिजाइन में पेश किया गया। वनप्लस 6 में नॉच आया तो फिर वनप्लस 6टी में वाटरड्रॉप नॉच के साथ इनडिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर पेश किया गया। अब वनप्लस 7टी प्रो को लेकर यही आशा है। कंपनी नए डिवाइस को वाटरप्रूफ और वायरलेस चार्जिंग के साथ पेश कर सकती है।

सोर्स

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here