
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस आज यानी 10 अक्टूबर को नया स्मार्टफोन वनप्लस 7टी प्रो लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस इवेंट का आयोजन लंदन में किया जाएगा। वहीं, कंपनी इस फोन का स्पेशल एडिशन OnePlus 7T Pro McLaren भी लॉन्च करेगी। इससे पहले भी OnePlus और ब्रिटिश मोटर रेसिंग टीम McLaren एक साथ अपने OnePlus 6T को फेश कर चुकी है।
ऐसे देखें लाइव इवेंट
OnePlus 7T Pro लॉन्च इवेंट लंदन में 4pm BST (भारतीय समयनुसार 8.30pm IST) पर शुरू होगा। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीम कंपनी अपनी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर करेगी। अगर आप घर बैठे लंदन में होने वाले इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बस इंटरनेट की जरुरत होगी। इसके बाद आप अपने फोन या लैपटॉप पर इस इवेंट का लाइव देख सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Oneplus 7 Pro रिव्यू : दमदार परफॉर्मेंस लेकिन कीमत की वजह से रह जाता है पीछे
OnePlus 7T Pro की स्पेसिफिकेशन्स
अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार OnePlus 7T Pro में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.65-इंच का क्वॉड एचडी+ डिसप्ले होगा। इसके साथ ही डिवाइस में 8जीबी रैम और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं, प्रोसेसर की बात करें तो स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है। इन सबके अलाव फोन में पावर बैकअप के लिए 4,085mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 30T वॉर्प चार्ज के साथ आएगी।
OnePlus 7T Pro का डिजाइन
OnePlus 7T Pro का डिजाइन लगभग OnePlus 7 Pro की तरह ही होगा। अब तक सामने आई तस्वीरों के अनुसार इस फोन में भी पॉप-अप फ्रंट कैमरा होगा। वहीं, फोन के पिछले पैनल में सिलेंडर शेप के अंदर तीनों कैमरे उपलब्ध होंगे और उसके बाहर फ्लैश और फिर कंपनी का लोगो देखने को मिल सकता है। वहीं साइड पैनल की ओर रुख करें तो दाई और वायबरेशन बटन और पावर बटन दिए जाएंगे, जबकि बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर होगा।

















