OnePlus 7T Pro लॉन्च, एंडरॉयड 10 और स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट वाले इस फोन की नहीं कोई टक्कर

Join Us icon

फ्लैगशिप कीलर नाम से पहचानी जाने वाली टेक कंपनी OnePlus ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना पावरफुल फोन OnePlus 7T लॉन्च किया था। OnePlus 7T जहां इंडिया में सफल साबित हुआ है वहीं आज इस सक्सेस को भुनाते हुए कंपनी ने इसी सीरीज़ का एक और डिवाईस OnePlus 7T Pro भी भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। शानदार लुक और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स वाला यह फोन एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुए चुनिंदा स्मार्टफोंस में से एक है। आईये जानते हैं नए फ्लैगशिप कीलर OnePlus 7T Pro की खूबियां और भारत में इसकी उपलब्धता। इसके साथ ही कंपनी ने McLaren Edition से भी पर्दा उठा दिया है और यह OnePlus 7T Pro का ही एक वेरिएंट है और इन दोनों की स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक समान हैं।

OnePlus 7T Pro McLaren Edition
वनप्लस 7T प्रो का मैकलैरेन एडिशन मैकलैरेन के सबसे मशहूर ‘पपाया’ ऑरेंज कलर में आएगा। यह फोन 90Hz डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसके बैक पैनल पर टेक्चर पैटर्न देखने को मिलेगा वहीं बॉटम और साइड में ऑरेंज एक्सेंट देखने को मिलेगा। बात दें कि कंपनी ने पिछले साल वनप्लस 6T प्रो मैक्लॉरेन एडिशन लॉन्च किया था।
oneplus-7t-pro-mac
OnePlus 7T Pro

OnePlus 7T Pro 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 3120 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की क्यूएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी ने इस डिसप्ले को फ्ल्यूड एमोलेड डिसप्ले का नाम दिया है जो एचडीआर10 + के साथ ही 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। डिसप्ले की सुरक्षा के लिए इसे 3डी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। इसे भी पढ़ें: पहली बार दिखा OnePlus 8 का लुक, जानें इस बार क्या होगा खास

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो OnePlus 7T Pro ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.6 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का IMX586 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो ओआईएस फीचर से लैस है। इसके साथ फोन में 16 मेेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का पॉप अप फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
oneplus-7t-pro
OnePlus 7T Pro को कंपनी द्वारा एंडरॉयड के सबसे नए ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो आक्सिजनओएस के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.96गीगाहर्ट्ज़ क्लाक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855+ मौजूद है। वहीं ग्राफिक्स के लिए OnePlus 7T Pro एड्रेनो 640 जीपीयू सपोर्ट करता है।

OnePlus 7T Pro को कंपनी द्वारा 8 जीबी की पावरफुल रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह एक डुअल सिम फोन है जिसमें 4जी एलटीई मौजूद है। OnePlus 7T Pro में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4085एमएएच की पावरफुल बैटरी सपोर्ट करता है।

कीमत और सेल
कंपनी ने OnePlus 7T Pro को 53,999 रुपए और 7T Pro McLaren Edition को 58,999 रुपए में लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस इवेंट के दौरान OnePlus Bullet वायरलैस इयरफोन को ओलिव ग्रीन कलर में पेश किया है। OnePlus 7T Pro को एक्सक्लूसिव OnePlus स्टोर पर 11 अक्टूबर को दोपहर 12pm पर सेल किया जाएगा। वहीं, डिवाइस 12 अक्टूबर से Amazon.in, OnePlus.in और OnePlus ऑफलाइन स्टोर्स पर दोपहर 12 बजे सेल किया जाएगा।

इसके अलावा OnePlus 7T Pro McLaren Edition को OnePlus रिटेल स्टोर्स पर प्री-बुक किया जा सकेगा। प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को 18 अक्टूबर से फोन मिलना शुरू होगा, जिसके साथ Type-C Bullets ईयरफोन्स फ्री मिलेंगे। इसके अलावा ऑनलाइन और ऑफलाइन फोन की ओपन सेल 5 नंवबर से दोपहर 12pm पर होगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here