OnePlus 7T Pro McLaren एडिशन होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/06/Oneplus-7-Pro-Screen.jpg

OnePlus ने इस साल अपनी OnePlus 7 सीरीज को पेश किया था। वहीं, हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि कंपनी OnePlus 7T Pro नाम के साथ एक नया डिवाइस लंदन में 10 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। वहीं, यह भी साफ हो गया है कि हैंडसेट उसी दिन इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। अब कंपनी के CEO Pete Lau ने 7T प्रो के मैक्लॉरेन एडिशन को भी लॉन्च किए जाने के संकेत दे दिए हैं।

इस जानकारी से पहले ही इंटरनेट पर वनप्लस 7T प्रो और इसके स्पेशल मैक्लॉरेन एडिशन की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। बात दें कि कंपनी ने पिछले साल वनप्लस 6T प्रो मैक्लॉरेन एडिशन लॉन्च किया था।

एक रिपोर्ट के अनुसार मैक्लॉरेन एडिशन का डिजाइन वनप्लस 7T प्रो जैसा ही होगा। हालांकि, इसके बैक पैनल पर टेक्चर पैटर्न देखने को मिलेगा वहीं बॉटम और साइड में ऑरेंज एक्सेंट देखने को मिलेगा। उम्मीद की जा कही है कि कंपनी वनप्लस 7T प्रो के साथ वनप्लस 7T प्रो McLaren एडिशन को लॉन्च कर दे।

दरअसल, Lau ने कार्बन फाइबर पेर्टन की इमेज ट्विट की थी, जिसमें ओरेंज आउटलाइन थीं। इस ट्विट को लेकर फेम यूट्यूबर Marques Brownlee (aka MKBHD) ने 7T प्रो McLaren एडिशन की बात की तो इस पर Lau ने हां कर दी। इसे भी पढ़ें: OnePlus 7T Pro भी होगा इंडिया में लॉन्च, 10 अक्टूबर को देगा दस्तक और अमेज़न पर होगी सेल

याद दिला दें कि HDFC बैंक के बैंकिंग ऑफर पेज पर भी OnePlus 7T Pro के नाम, सेल की तारीख और इससे जुड़े ऑफर्स को टीज़ किया जा चुका है। इस लिस्टिंग में पता चला था कि इस बात का संकेत दे रहा है कि वनप्लस 7टी प्रो को भारत में अक्टूबर माह के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 7T Pro कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, वनप्लस के एक्सक्लूसिव स्टोर, Croma और Reliance Digital जैसे रिटेल पार्टनर पर 10 अक्टूबर तथा शॉपिंग साइट Amazon पर 15 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है। इसे भी पढ़ें: पहली बार दिखा OnePlus 8 का लुक, जानें इस बार क्या होगा खास
अगर बात करें ऑफर्स की तो एचडीएफसी बैंक कार्ड होल्डर को सभी प्लेटफॉर्म पर OnePlus 7T Pro पर 3,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि, नियम और शर्तों के अनुसार, एचडीएफसी बैंक द्वारा जारी कॉरपोरेट और कमर्शियल कार्ड पर यह ऑफर लागू नहीं होगा। OnePlus 7T Pro पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट केवल विशेष तारीखों पर ही उपलब्ध होगा।