
OnePlus ने शुरूआत जहां हाईएंड फ्लैगशिप सेग्मेंट से की थी, वहीं अब कंपनी मिडरेंज में भी अपने डिवाईस लाने लगी है। लंगे समय तक मार्केट में हिट रहे वनप्लस के OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन को अपने फैन्स के लिए आसानी से उपलब्ध कराने के मकसद से आज कंपनी ने इस मोबाइल की कीमत में बड़ी कटौती है। वनप्लस ने 7टी प्रो के 8 जीबी रैम मॉडल की कीमत में सीधे 4,000 रुपये की कमी की दी है जिसके बाद यह फोन आज से ही नए दाम पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।
OnePlus 7T Pro को कंपनी की ओर से 53,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। पहले भी कंपनी इस फोन के दाम कर चुकी है जिसके बाद यह 47,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा था। वहीं अब फिर से फोन की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती करते हुए OnePlus ने फोन की नई कीमत 43,999 रुपये तय कर दी है। आज से ही यह फोन नए प्राइस पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।
OnePlus 7T Pro
OnePlus 7T Pro 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 3120 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की क्यूएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी ने इस डिसप्ले को फ्ल्यूड एमोलेड डिसप्ले का नाम दिया है जो एचडीआर10 + के साथ ही 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। डिसप्ले की सुरक्षा के लिए इसे 3डी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। फोन की स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है।
यह भी पढ़ें : ये हैं 48 मेगापिक्सल कैमरा वाले टॉप 10 स्मार्टफोन, हर बजट के बेस्ट ऑप्शन
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो OnePlus 7T Pro ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.6 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का IMX586 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो ओआईएस फीचर से लैस है। इसके साथ फोन में 16 मेेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का पॉप अप फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
OnePlus 7T Pro को कंपनी द्वारा एंडरॉयड के सबसे नए ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो आक्सिजनओएस के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.96गीगाहर्ट्ज़ क्लाक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855+ मौजूद है। वहीं ग्राफिक्स के लिए OnePlus 7T Pro एड्रेनो 640 जीपीयू सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4085एमएएच की पावरफुल बैटरी सपोर्ट करता है।



















