
OnePlus ने पिछले महीने ही अपने OnePlus 7T को लॉन्च किया था। वहीं, यह साफ हो गया था कि कंपनी लंदन में 10 अक्टूबर को आयोजत किए जाने वाले इवेंट में OnePlus 7T Pro को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं, अब HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए बैंकिंग ऑफर पेज इस बात का संकेत दे रहा है कि वनप्लस 7टी प्रो को भारत में अक्टूबर माह के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।
अब एचडीएफसी बैंक स्मार्टबाय ऑफर पेज पर OnePlus प्रोडक्ट पर इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर्स को लिस्ट किया गया है। इसी लिस्टिंग में OnePlus 7T Pro को नाम सामने आया है। इसके अलावा इस लिस्टिंग में ऑफलाइन और ऑनलाइन उपलब्धता की संभावित तारीख का भी जिक्र है।
वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट, वनप्लस के एक्सक्लूसिव स्टोर, Croma और Reliance Digital जैसे रिटेल पार्टनर पर OnePlus 7T Pro सेल की संभावित तारीख 10 अक्टूबर दिखाई दे रही है। इसके अलावा Amazon पर वनप्लस 7टी प्रो की पहली सेल की संभावित तारीख 15 अक्टूबर है।
अगर बात करें ऑफर्स की तो एचडीएफसी बैंक कार्ड होल्डर को सभी प्लेटफॉर्म पर वनप्लस 7टी प्रो पर 3,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि, नियम और शर्तों के अनुसार, एचडीएफसी बैंक द्वारा जारी कॉरपोरेट और कमर्शियल कार्ड पर यह ऑफर लागू नहीं होगा। OnePlus 7T Pro पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट केवल विशेष तारीखों पर ही उपलब्ध होगा। इसे भी पढ़ें: OnePlus 7T इंडिया में हुआ लॉन्च, फ्लैगशिप सेग्मेंट में हुई धाकड़ एंट्री
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार वनप्लस 7टी प्रो में Snapdragon 855+ SoC का इस्तेमाल हो सकता है, साथ ही फोन में 4,080 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करेगी। इसे भी पढ़ें: OnePlus ने लॉन्च किया अपना पहला स्मार्ट टीवी, शाओमी-सैमसंग की बढ़ेंगी परेशानी
गौरतलब है कि OnePlus हर 6 महीने में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को अपग्रेड करने के लिए जाना जाता है। कंपनी काफी समय से अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वेरिएंट को “T” नाम जोड़कर पेश करती आ रही है। पिछले साल 30 अक्टूबर को वनप्लस 6T लॉन्च किया गया था, ऐसे में हो सकता है कि कंपनी 30 अक्टूबर से 15 दिन पहले ही इस फोन से पर्दा उठा दे। कुछ समय पहले इस फोन की कुछ तस्वीरें सामने आई थी जिसमें फोन की एक झलक देखने को मिली। चीन की सोशल वेबसाइट वीबो पर नजर आई इन तस्वीरों में फोन के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा नजर आया था।


















