
पिछले महीने OnePlus कंपनी का एक फोन चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था जिसका नाम OnePlus 8 Pro बताया गया था। यह स्मार्टफोन GALILEI IN2023 कोडनेम के साथ सामने आया था। इस लिस्टिंग में पता चला था कि वनप्लस 8 को 12 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं अब इसी कंपनी का एक और ओर गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है। इस स्मार्टफोन का कोडनेम भी GALILEI सिक्वेंस का है और मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा है कि बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट हुआ यह स्मार्टफोन कंपनी द्वारा आने वाले दिनों में लॉन्च किया जाने वाला OnePlus 8 होगा।
गीकबेंच पर इस स्मार्टफोन को GALILEI IN2025 कोडनेम के साथ लिस्ट किया गया है जिसका नाम OnePlus 8 बताया जा रहा है। फोन की यह लिस्टिंग कल यानि 12 फरवरी की है और यहां फोन के ओएस व प्रोसेसर के साथ ही इस मॉडल में दी जाने वाली रैम मैमोरी की जानकारी भी सामने आई है। कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक वनप्लस 8 सीरीज़ का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन गीकबेंच पर लिस्ट हुए इस फोन का नाम OnePlus 8 बताया जा रहा है।
OnePlus 8
बेंचमार्किंग साइट पर सामने आई स्पेसिफिकेशन्स की बात करें इसके अनुसार कथित OnePlus 8 को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया जाएगा। वहीं फोन में 1.80गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात भी गीकबेंच पर सामने आई है। बेंचमार्किंग साइट पर OnePlus में मौजूद मदरबोर्ड का नाम ‘Kona’ बताया गया है। गौरतलब है कि कोना क्वॉलकॉम के 5G चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 का ही नाम है, जो साफ करता है कि वनप्लस 8 स्मार्टफोन इसी चिपसेट से लैस होगा और 5जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होगा।
OnePlus 8 को गीकबेंच पर 8 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है। बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो इस डिवाईस को गीकबेंच पर सिंगल-कोर में 4276 स्कोर दिया गया है। वहीं मल्टी-कोर में इस फोन ने 12541 स्कोर पाया है। याद दिला दें कि OnePlus 8 Pro को गीकबेंच पर 12 जीबी रैम के साथ लिस्ट किया गया था और इस फोन में भी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई थी।
OnePlus 8 Pro
अभी तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स के अनुसार OnePlus 8 Pro को 6.65 इंच की डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। कंपनी अपने इस फोन को पंच-होल डिजाईन पर बाजार में उतारेगी। फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 8 प्रो में क्वॉड रियर कैमरा देखने को मिलेगा जो 3D ToF सेंसर से लैस होगा। वहीं कंपनी की OnePlus 8 सीरीज़ के सभी फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में एंट्री लेंगे।
सीरीज़ के अन्य स्मार्टफोंस की बात करें तो OnePlus 8 Lite सीरीज़ का सबसे सस्ता फोन होगा जो मीडियाटेक के Dimensity 1000 चिपसेट पर लॉन्च हो सकता है। इसी तरह OnePlus 8 और OnePlus 8 Lite दोनों स्मार्टफोंस में 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिसप्ले दी जा सकती है जिनका स्क्रीन साईज़ 6.5 इंच तक का हो सकता है। ये स्मार्टफोंस यूएसबी टाईप-सी सपोर्ट करेंगे तथा साथ ही वायरलेस चार्जिंग से भी लैस होंगे। वहीं इन दोनों मॉडल्स में ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। वनप्लस की इस पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज़ को कंपनी द्वारा साल की दूसरी तिमाही यानि अप्रैल से जून महीने के दौरान लॉन्च किया जाएगा।



















