Exclusive: ट्रिपल रियर कैमरा और 4000 mAh बैटरी के साथ OnePlus 8 Lite होगा अप्रैल में लॉन्च

Join Us icon

OnePlus 8 सीरीज को इंडिया और ग्लोबल मार्केट में इस साल अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, कुछ समय पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि कंपनी पहली बार लाइट वर्जन पर काम कर रही है। वहीं, अब 91मोबाइल्स को टिप्सटर ईशान अग्रवाल के माध्यम से OnePlus 8 Lite की स्पेसिफिकेशन्स की एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है।

ईशान अग्रावाल का कहना है कि OnePlus 8 Lite की कीमत GBP 400 (लगभग 37,500 रुपए) होगी। वहीं, टिप्सटर ने इस बात का भी जिक्र किया है कि वनप्लस 8 लाइट को इंडिया के साथ ही दूसरी मार्केट में जुलाई तक उपलब्ध करा दिया जाएगा। हालांकि, अभी कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। इसे भी पढ़ें: OnePlus 8 Pro, OnePlus 8 Lite और OnePlus 8 शॉपिंग साइट पर लिस्ट, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का खुलासा

OnePlus 8 Lite की स्पेसिफिकेशन्स

91mobiles ने पिछले साल दिसंबर में एक्सक्लूसिव तौर पर OnePlus 8 Lite के रेंडर्स लीक किए थे। इससे सामने आया था कि फोन के फ्रंट में पंच होल होगा, जिसमें सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा अब सामने आई रिपोर्ट के अनुसार फोन में मीडियाटेक चिपसेट होगा जो कि अफवाह के अनुसार Dimensity 1000 SoC होगा।इसके अलावा OnePlus 8 Lite में 6.4-इंच एमोेलेड डिसप्ले होगा। साथ ही फोन में एंडरॉयड 10 OS और इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सिक्योरिटी के लिए दिया जाएगा।

साथ ही हैंडसेट में फोटोग्राफी के लिए 48MP प्राइमरी सेंसर, 16MP सेकंडरी लेंस और एक 12MP की यूनिट होगी। वहीं, फोन में पवार बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी 30T रैम फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फोन को दो वेरिएंट्स: 8GB + 128GB और 8GB + 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। OnePlus 8 Lite के आने से यह बात साफ हो गई है कि OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro थोड़ा महंगा होगा।

बता दें कि कुछ समय पहले शॉपिंग साइट गिज़टॉप पर OnePlus 8 Pro, OnePlus 8 Lite और OnePlus 8 स्मार्टफोन अपनी कीमत के साथ लिस्ट किए गए थे। वेबसाइट पर OnePlus 8 को $549.00 ( तकरीबन 39,000 रुपये ), OnePlus 8 Lite को $499.00 ( तकरीबन 35,500 रुपये ) और OnePlus 8 Pro को $799.00 ( तकरीबन 57,000 रुपये ) के साथ दिखाया गया था।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here