OnePlus 8 Pro, OnePlus 8 Lite और OnePlus 8 शॉपिंग साइट पर लिस्ट, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का खुलासा

Join Us icon

फ्लैगशिप कीलर नाम से पहचानी जाने वाली टेक कंपनी OnePlus इस साल अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए OnePlus 8 सीरीज़ को पेश करेगी। चर्चा है कि इस सीरीज़ के तहत OnePlus 8, OnePlus 8 Lite और OnePlus 8 Pro लाए जाएंगे जो अप्रैल महीने में टेक मंच पर दस्तक दे सकते हैं। कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक वनप्लस 8 सीरीज़ को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन एक विदेशी शॉपिंग साइट पर सीरीज़ के तीनों ही स्मार्टफोन लॉन्च से पहले लिस्ट कर दिए गए हैं। इस वेबसाइट इन स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही कीमत की दिखा दी गई है।

OnePlus 8

सबसे पहले वनप्लस 8 की बात करें तो शॉपिंग साइट पर इस फोन को 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले से लैस बताया गया है जिसके उपरी बाईं ओर पंच होल मौजूद है। यहां OnePlus 8 एंडरॉयड 10 ओएस के साथ आक्सिजन ओएस 10 के साथ लिस्ट है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम का 5जी चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 640जीबी मौजूद है।

OnePlus 8 Pro lite listed on shopping site full specifications price revealed leaked

OnePlus 8 को इस शॉपिंग साइट पर तीन रैम वेरिएंट्स में लिस्ट किया गया है जिनमें 12जीबी, 8जीबी और 6जीबी रैम शामिल है। वहीं फोन में 256जीबी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 8 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 48एमपी + 16एमपी + 2एमपी सेंसर शामिल है तथा सेल्फी के लिए फोन में 32एमपी सैमसंग जीडी1 सेंसर दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन को व्रैप 30टी फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 4,000एमएमएच की बैटरी दी गई है।

OnePlus 8 Pro

वनप्लस 8 प्रो इस सीरीज़ का सबसे बड़ा फोन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच की एफएचडी+ एमोलेड पंच होल डिसप्ले पर बना है। इस फोन को को भी एंडरॉयड 10 ओएस और आक्सिजन 10 से लैस बताया गया है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 5जी चिपसेट मौजूद है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन भी एड्रेनो 640जीपीयू से लैस बताया गया है।

OnePlus 8 Pro lite listed on shopping site full specifications price revealed leaked

OnePlus 8 Pro को 12 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ लिस्ट किया गया है जिसके साथ 256 जीबी और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। यह फोन भी ट्रिपल रियर कैमरे से लैस है जिनमें 64एमपी + 16एमपी + 13एमपी कैमरा सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए वनप्लस 8 प्रो को 32एमपी सैमसंग जीडी1 + 3डी टीओएफ सेंसर से लैस बताया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 10वी 5ए सुपर व्रैप फास्ट चार्जिंग से लैस 4,500एमएएच की बैटरी बताई गई है।

OnePlus 8 Lite

वनप्लस 8 लाइट की बात करें तो इस फोन को 6.4 इंच की एमोलेड डिसप्ले से लैस बताया गया है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर बना है। इस फोन को भी आक्सिजन 10 आधारित एंडरॉयड 10 से लैस बताया गया है तथा प्रोसेसिंग के लिए फोन में मीडियाटेक का डाइमनसिटी 1000 चिपसेट दिए जाने की बात कही गई है। इस फोन को 8 जीबी रैम से लैस बताया गया है जो 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज के साथ लिस्टिड है।

OnePlus 8 Pro lite listed on shopping site full specifications price revealed leaked

फोटोग्राफी के लिए OnePlus 8 Lite में 48एमपी + 16एमपी + 12एमपी का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की बात कही गई है तथा सेल्फी के लिए इस फोन में 16एमपी सोनी आईएमएक्स471 फ्रंट कैमरा बताया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए OnePlus 8 Lite को व्रैप 30टी फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी से लैस किया गया है।

ये है कीमत

शॉपिंग साइट गिज़टॉप पर ये तीनों स्मार्टफोन अपनी कीमत के साथ लिस्ट किए गए हैं। वेबसाइट पर OnePlus 8 को $549.00 ( तकरीबन 39,000 रुपये ), OnePlus 8 Lite को $499.00 ( तकरीबन 35,500 रुपये ) और OnePlus 8 Pro को $799.00 ( तकरीबन 57,000 रुपये ) के साथ दिखाया गया है। बहरहाल 91मोबाइल्स अभी सामने आई इन तीनों स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की पुष्टि नहीं करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here