OnePlus 8 और 8 Pro की कीमत लीक, प्राइस जानकर लग सकता है झटका, 14 अप्रैल को होंगे लॉन्च

Join Us icon

फ्लैगशिप कीलर के नाम से मशहूर OnePlus कंपनी आने वाली 14 अप्रैल को अपनी नेक्स्ट जेनरेशन टेक मंच पर पेश करने जा रही है। इस दिन कंपनी OnePlus 8 सीरीज़ से पर्दा उठाएगी और चर्चा है कि सीरीज़ के तहत OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8Z स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। विभिन्न लीक्स में अभी तक वनप्लस 8 सीरीज़ की फोटो और इसकी स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुकी है। वहीं अब एक नए लीक में वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन की कीमत का भी खुलासा हो गया है। कीमत के साथ ही इन दोनों स्मार्टफोंस के रैम व स्टोरेज वेरिएंट्स भी सामने आ गए हैं।

OnePlus 8 सीरीज़ से जुड़ा यह बड़ा खुलासा प्रसिद्ध टिप्स्टर रोनाल्ड क्वॉड्ट ने किया है। विनफ्यूचर की रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro दोनों ही स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किए जाएंगे। दोनों मॉडल्स के बेस वेरिएंट में जहां 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी वहीं वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो के बड़े वेरिएंट को 12 जीबी रैम मैमोरी और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक वेरिएंट्स और कीमत जानकारी उन्हें यूरोपियन रिटेलर के जरिये मिली है।

OnePlus 8 pro price leaked before 14 april launch know specs sale

दोनों स्मार्टफोंस की कीमत की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार OnePlus 8 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 719/729 यूरो होगी। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 60,000 रुपये के करीब है। इसी तरह फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 819/829 यूरो यानि तकरीबन 68,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 8 Pro के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यहां 919/929 यूरो यानि तकरीबन 77,000 रुपये और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1009/1019 यूरो अर्थात् 84,000 रुपये के करीब बताई गई है।

OnePlus 8 Pro

वनप्लस सीईओ ने कंपनी की कम्यूनिटी फोरम पर OnePlus 8 सीरीज़ में बताया है कि इन सभी स्मार्टफोंस को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। सीईओ के अनुसार पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus स्मार्टफोंन की तुलना में नए वाले स्मार्टफोन 25 प्रतिशत तक अधिक फास्ट होंगे। इसके साथ ही वनप्लस 8 सीरीज़ में LPDDR5 RAM और UFS 3.0 storage देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि वनप्लस 7 सीरीज़ में LPDDR4 रैम दी गई है।

OnePlus 8 pro price leaked before 14 april launch know specs sale

लीक्स की मानें तो वनप्लस 8 प्रो में 6.78-इंच की बड़ी डिसप्ले दी जा सकती है तो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली होगी। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया जाएगा जो कि 5G सपोर्ट के साथ आता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4510mAh की बैटरी 30W Warp चार्जिंग और 30W फास्ट वायरलैस चार्जिंग के साथ आएगी। साथ ही फोन में 48MP+48MP+8Mp+5MP का क्वाड कैमरा सेटअप होगा। इसके अलावा रिर्वस वायरलैस चार्जिंग 3W सपोर्ट के साथ आएगा।

ऐसे देखें लॉन्च इवेंट लाइव

गौरतलब है कि वनप्लस 8 सीरीज़ के लिए कोई ईवेंट आयोजित नहीं किया जाएगी बल्कि कंपनी इस सीरीज़ को ऑनलाइन इवेंट के माध्यम से बाजार में उतारेग। सीरीज़ को ऑनलाइन आयोजित करने का निर्णय दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लिया है। आप इस ग्लोबल लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग घर बैठे 14 अप्रैल को देख सकते हैं। भारतीय समय के अनुसार रात 8.30 बजे इस इवेंट की शुरुआत होगी। आप इसे कंपनी के YouTube चैनल पर देखा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इवेंट लाइव किया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here