OnePlus 8 की रियल फोटो आई सामने, देखें क्यूं होगा यह ब्रांड का सबसे अलग और एडवांस स्मार्टफोन

OnePlus उन ब्रांड्स में से एक है, जो चुनिंदा स्मार्टफोंस के दम पर ही मोबाइल मार्केट के बड़े हिस्से पर राज़ करता है। OnePlus के स्मार्टफोन हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस होते हैं जिनकी कीमत भी कम होती है। यही वजह है कि OnePlus को फ्लैगशिप कीलर के नाम से जाना जाता है। OnePlus 7 और OnePlus 7T की सफलता के बाद अब कंपनी की नज़र OnePlus 8 पर है, जो ब्रांड का अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन साबित होने वाला है। यूं तो OnePlus 8 को लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं, लेकिन इस साप्ताहांत OnePlus 8 की पहली रियल फोटो भी इंटरनेट पर वायरल हो गई है।
OnePlus 8 की वास्तविक ईमेज सामने आ गई है। फोन की फोटो को टिपस्टर स्लैशलीक द्वारा पोस्ट किया गया है जिनमें कोई व्यक्ति यह स्मार्टफोन यूज़ करता दिख रहा है। फोन की एक फोटो में OnePlus 8 यूजर के हाथ में है जिसमे फोन का फ्रंट पैनल नज़र आ रहा है तथा दूसरी फोटो में वही फोन टेबल पर उल्टा रखा हुआ है। दूसरी फोटो में फोन के बैक पैनल की झलक मिली है जिससे रियर कैमरा सेटअप डिजाईन का खुलासा हो गया है।
ऐसी होगी OnePlus 8 की लुक
फ्रंट पैनल
1. OnePlus 8 के फ्रंट पैनल पर डुअल पंच-होल दिया गया है।
2. यह पंच-होल डिजाईन स्क्रीन के उपरी हिस्से पर दाईं ओर मौजूद है।
3. खास बात यह है कि यह डुअल पंच-होल पूरी तरह से दाईं ओर नहीं है बल्कि पंच होल और राईट ऐज़ के बीच में स्पेस मौजूद है।
4. OnePlus 8 के पंच-होल और राईट ऐज के बीच में नोटिफिकेशन्स आईकन फ्लैश हो रहे हैं।
5. OnePlus 8 में कर्व्ड डिसप्ले दी गई है, जो दाईं और बाईं दोनों ओर से बैक पैनल की ओर मुड़ी हुई है।
6. OnePlus 8 में चिन पार्ट बिल्कुल भी नज़र नहीं आ रहा है। ऐसे में हो सकता है कि यह फोन फुलव्यू डिसप्ले पर लॉन्च किया जाए।
रियर पैनल
7. OnePlus 8 के बैक पैनल पर रियर कैमरा सेटअप बीच में दिया गया है जो वर्टिकल शेप में है।
8. फोन के रियर कैमरा सेटअप में तीन कैमरा सेंसर और एक फ्लैश लाईट मौजूद है।
9. रियर पैनल पर बीच में OnePlus की ब्रांडिंग लगी हुई है। यहां कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है।
10. OnePlus 8 के बैक पैनल पर ही नीचे की ओर 5G भी लिखा हुआ है। यानि यह फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा।
साईड व लोवर पैनल
11. OnePlus 8 के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है।
12. फोन के लोवर पैनल पर तीन कट आउट बने हैं।
13. इनमें बीच में यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिया गया है।
14. यूएसबी पोर्ट के दाईं ओर स्पीकर और बाईं ओर 3.5एमएम जैक मौजूद है।
15. OnePlus 8 इस फोटो में पर्पल कलर शेड का नज़र आ रहा है।
OnePlus 8 स्पेसिफिकेशन्स
फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने आए लीक्स के अनुसार OnePlus 8 में 12 जीबी की रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस डिवाईस में क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 दिया जा सकता है। गौरतलब है कि क्वॉलकॉम आने वाले दिनों में इस चिपसेट को लॉन्च करेगी। वहीं OnePlus 8 को कंपनी द्वारा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। बहरहाल OnePlus 8 की जानकारी के लिए अभी इंतजार करना होगा।