OnePlus 8 सीरीज़ कल हो रही है इंडिया में लॉन्च, जानें कैसे देखें अपने मोबाइल पर यह बड़ा ईवेंट लाईव

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2018/10/Oneplus-6t-camera-e1586763368686.jpg

OnePlus ऐसा ब्रांड बन चुका है जिसका कोई भी फोन लॉन्च होता है तो उसके कुछ ही समय बाद यूजर्स को इंतजार रहता है कि अब अगला वनप्लस फोन कब लॉन्च होगा। ऐसा ही इंतजार OnePlus 8 सीरीज़ ने करवाया है। लेकिन अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है। फ्लैगशिप कीलर के नाम से मशहूर OnePlus कंपनी कल यानि 14 अप्रैल को अपनी नेक्स्ट जेनरेशन टेक मंच पर पेश करने जा रही है। OnePlus 8 सीरीज़ से पर्दा उठाते हुए सीरीज़ के तहत OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8Z स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यदि आप भी वनप्लस के फैन हैं तो आगे हमनें बताया है कि किस तरह घर बैठे-बैठे अपने फोन पर यह बड़ा लॉन्च ईवेंट देख सकते हैं।

OnePlus कल अपनी वनप्लस 8 सीरीज़ को पेश करने वाली है। यह फ्लैगशिप सीरीज़ पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में ही लॉन्च हो रही है। कोरोना के चलते देश में लगे लॉकडॉउन के कारण वनप्लस इस लॉन्च के लिए किसी ईवेंट का आयोजन नहीं कर रही है बल्कि ऑनलाइन लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये इस सीरीज़ को टेक मंच के सामने पेश करेगी। यह लॉन्च ईवेंट कल यानि 14 अप्रैल की रात 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। वनप्लस इस लाईव ईवेंट को अपनी आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही यू-ट्यूब चैनल और अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।

यह हो सकती है कीमत

OnePlus 8 सीरीज़ के लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत से जुड़ा लीक सामने आ चुका है जिसमें फोंस के वेरिएंट्स और कीमत की जानकारी दी गई थी। यह कीमत हालांकि रुपये में नहीं बल्कि यूरो में है लेकिन इससे प्राइस रेंज का अंदाजा लगाया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro दोनों ही स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किए जाएंगे। दोनों मॉडल्स के बेस वेरिएंट में जहां 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी वहीं वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो के बड़े वेरिएंट को 12 जीबी रैम मैमोरी और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक वेरिएंट्स और कीमत जानकारी उन्हें यूरोपियन रिटेलर के जरिये मिली है।

दोनों स्मार्टफोंस की कीमत की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार OnePlus 8 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 719/729 यूरो होगी। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 60,000 रुपये के करीब है। इसी तरह फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 819/829 यूरो यानि तकरीबन 68,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 8 Pro के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यहां 919/929 यूरो यानि तकरीबन 77,000 रुपये और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1009/1019 यूरो अर्थात् 84,000 रुपये के करीब बताई गई है।

OnePlus 8 Pro

वनप्लस सीईओ ने कंपनी की कम्यूनिटी फोरम पर OnePlus 8 सीरीज़ में बताया है कि इन सभी स्मार्टफोंस को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। सीईओ के अनुसार पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus स्मार्टफोंन की तुलना में नए वाले स्मार्टफोन 25 प्रतिशत तक अधिक फास्ट होंगे। इसके साथ ही वनप्लस 8 सीरीज़ में LPDDR5 RAM और UFS 3.0 storage देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि वनप्लस 7 सीरीज़ में LPDDR4 रैम दी गई है।

लीक्स की मानें तो वनप्लस 8 प्रो में 6.78-इंच की बड़ी डिसप्ले दी जा सकती है तो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली होगी। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया जाएगा जो कि 5G सपोर्ट के साथ आता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4510mAh की बैटरी 30W Warp चार्जिंग और 30W फास्ट वायरलैस चार्जिंग के साथ आएगी। साथ ही फोन में 48MP+48MP+8Mp+5MP का क्वाड कैमरा सेटअप होगा। इसके अलावा रिर्वस वायरलैस चार्जिंग 3W सपोर्ट के साथ आएगा। बहरहाल OnePlus 8 सीरीज़ की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के लिए कल के लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है।