धमाकेदार फीचर्स के साथ OnePlus 8 सीरीज 14 अप्रैल को होगी लॉन्च, ऐसे देखें इवेंट लाइव

Join Us icon

OnePlus ने अपनी बहुप्रतीक्षित सीरीज OnePlus 8 की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने एक प्रेस नोट जारी कर घोषणा की है कि वह 14 अप्रैल 2020 को एक ऑनलाइन लॉन्च इवेंट के द्वारा अपनी लेटेस्ट OnePlus 8 सीरीज पेश करेगी। अब तक इस सीरीज के अंदर पेश किए जाने वाले फोन्स को लेकर कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी है। वहीं, कंपनी कन्फर्म कर चुकी है कि इस सीरीज के अंदर आने वाले फोन फास्ट परफॉर्मेंस के साथ 5G से लैस होंगे। वहीं, डिवाइस 120गीगाहर्ट्ज डिसप्ले सपोर्ट के साथ आएंगे।

ऐसे देखें लॉन्च इवेंट लाइव

OnePlus ने ऑनलाइन इवेंट को आयोजित करने का निर्णया दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लिया है। आप इस ग्लोबल लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग घर बैठे 14 अप्रैल को देख सकते हैं। भारतीय समय के अनुसार रात 8.30 बजे इस इवेंट की शुरुआत होगी। आप इसे कंपनी के YouTube चैनल पर देखा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इवेंट लाइव किया जाएगा।

लॉन्च डेट की घोषणा करते हुए वनप्लस के फाउंडर और सीईओ पीट लाउ ने कहा है कि OnePlus 8 सीरीज के साथ हम अब तक की अपनी सबसे पावरफुल और ब्यूटीफुल स्मार्टफोन सीरीज लाने को लेकर बेहद उत्साहित है। हालांकि, इस सीरीज में आने वाले फोन्स के नाम की पुष्टी इस घोषणा में नहीं की गई है।
वहीं, पीट का कहना है कि इस सीरीज में आने वाले फोन्स में सुपरफास्ट 5G कैपबिलिटीज, खासतौर से तैयार किया गया हाई रिफ्रेश रेट डिसप्ले और वनप्लस का सिग्नेचर पावरफुल परफॉर्मेंस दी जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि OnePlus 8 सीरीज हमारे सभी यूजर्स को ट्रूली ‘बर्डनलेस’ एक्सपीरियंस देगी।

oneplus-launch-event

बता दें कि अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी OnePlus 8 सीरीज के अंदर अपने तीन फोन्स को पेश कर सकती है। कंपनी इस सीरीज में OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus Z (OnePlus 8 Lite) को पेश करेगी। वहीं अब कुछ दिन पहले ही OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की स्पेसिफिकेशन्स सामने आई थी।


OnePlus 8 की स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस 8 की बात करें तो सामने आए लीक्स के अनुसार यह फोन 6.55 इंच की फुलएचडी+ फ्लूड एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। वहीं OnePlus 8 Pro की डिसप्ले को 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला बताया गया है। इन दोनों स्मार्टफोंस में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिए जाने की बात कही गई है जो साफ करता है कि OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro दोनों फोन 5जी सपोर्ट करेंगे।

OnePlus 8 को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। OnePlus 8 Pro में 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4300एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात भी लीक में सामने आई है।

OnePlus 8 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस 8 प्रो की बात करें तो इस फोन में 6.78-इंच की बड़ी डिसप्ले दी जा सकती है तो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली होगी। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया जाएगा जो कि 5G सपोर्ट के साथ आता है। लीक में दावा किया गया है कि डिवाइस के प्रो वर्जन में 8GB और 12GB की रैम और 128/256GB की UFS 3.0 स्टोरेज होगी। पावर बैकअप के लिए फोन में 4510mAh की बैटरी 30W Warp चार्जिंग और 30W फास्ट वायरलैस चार्जिंग के साथ आएगी। साथ ही फोन में 48MP+48MP+8Mp+5MP का क्वाड कैमरा सेटअप होगा। इसके अलावा रिर्वस वायरलैस चार्जिंग 3W सपोर्ट के साथ आएगा। टिपस्टर का दावा है कि फोन को Blue, Black और Green कलर ऑप्शन और IP68 वॉटरप्रूफिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here