
OnePlus ने जब टेक मार्केट में कदम रखा था, तब से ही इसे ‘फ्लैगशिप कीलर’ के नाम से पहचाना जाने लगा था। हाईएंड पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस स्मार्टफोन को वनप्लस मिडबजट में लाकर मोबाइल यूजर्स को बेहतरीन ऑप्शन्स प्रदान करती है। अपनी इस ताकत का प्रदर्शन करते हुए वनप्लस ने आज फिर से टेक मंच पर अपना लेटेस्ट और पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 8T 5G पेश किया है। आर्कषक लुक और दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस यह 5जी स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में भी लॉन्च कर दिया गया है जो 42,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर आने वाली 16 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। आज के लेख में हमने OnePlus 8T 5G स्मार्टफोन 5 ऐसे प्वांइट्स शेयर किए हैं जो इसकी ताकत को दर्शाते हैं।
शानदार डिसप्ले
OnePlus 8T 5G को कंपनी की ओर से पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया है। यह बेजल लेस स्क्रीन है जिसके उपरी बाएं कोने पर सेल्फी कैमरे से लैस छोटा सा होल दिया गया है। वनप्लस 8टी स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसे फ्ल्यूड डिसप्ले का नाम दिया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। OnePlus 8T 5G की डिसप्ले HDR10+, 402ppi के साथ ही 1100nits ब्राइटनेस पर काम करती है। फोन की स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करती है तथा इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।
प्रोसेसिंग पावर
OnePlus ने अपने इस फोन को सबसे नए एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया है जो ऑक्सिजनओएस के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए वनप्लस 8टी में ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। 5G कनेक्टिविटी के लिए यह फोन एक्स55 मॉडम से लैस किया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए OnePlus 8T एड्रेनो 650 जीपीयू सपोर्ट करता है। इंडिया में यह फोन 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम के दो मॉडल्स में लॉन्च हुआ है जो LPDDR4X रैम के साथ UFS 3.1 स्टोरेज वाली 128 जीबी और 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करते हैं।
कैमरे का कमाल
OnePlus 8T 5G क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 123डिग्री फिल्डव्यू की क्षमता से लैस एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस 8टी में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 पंच-होल कैमरा दिया गया है। फोन का कैमरा अल्ट्राशॉट एचडीआर, पोर्टेट, एआई सीन डिटेक्शन और सुपर स्टेबल जैसे फीचर्स से लैस है।
बैटरी बैकअप
OnePlus 8T को कंपनी की ओर से 4,500एमएच की बड़ी बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया है। यह स्मार्टफोन 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है जो Warp Charge 30T के साथ काम करती है। वनप्लस का दावा है कि सिर्फ 15 मिनट में ही यह फोन इतना चार्ज हो जाता है कि लिमिटेड यूज़ में पूरा एक दिन आराम से निकाल सकता है।
कीमत और सेल
OnePlus 8T 5G को इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 42,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है तथा सबसे बड़े 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 45,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। वनप्लस 8टी आने वाली 16 अक्टूबर को जहां शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा वहीं 17 अक्टूबर से इस फोन की ओपन सेल शुरू हो जाएगी। OnePlus के इस नए फोन को Lunar Silver और Aquamarine Green कलर में खरीदा जा सकेगा।




















