120Hz AMOLED डिसप्ले और 48MP क्वाड कैमरा के साथ आएगा OnePlus 8T, फोटो भी हुई लीक

OnePlus 8 सीरीज़ के अंदर पेश किए जाने वाले अपकमिंग फोन को लेकर लीक खबरें सामने आने लगी हैं। हाल ही में Android 11 के डेवलपर प्रीव्यू में OnePlus 8T की कथित तस्वीरों को देखा गया था। इन तस्वीरों में वनप्लस 8टी के फ्रंट डिजाइन को दिखाया गया था। वहीं, अब Kebab कोडनेम वाले इस वनप्लस डिवाइस की कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा एक वेबसाइट द्वारा किया गया है। इस लीक में फोन के कैमरा, डिसप्ले साइज और रिफ्रेश रेट को लेकर जानकारी दी गई है।
डिसप्ले और कैमरा
टेक वेबसाइट Android Central के अनुसार OnePlus 8T में 6.55-इंच AMOLED डिसप्ले होगा जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में कंपनी द्वारा 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा दिया जाएगा। कैमरा सेंसर्स की बात करें तो फोन में 48एमपी कैमरा के अलावा 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल मॉड्यूल, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल पोर्टेट लेंस होगा। बता दें कि OnePlus 8 में भी कंपनी 48MP कैमरा उपलब्ध कराती है। लेकिन, वनप्लस 8टी के साथ कंपनी ने सेंसर को उपलब्ध कराएगी जो कि बेहतर तस्वीरें क्लिक करेगा। इसे भी पढ़ें: आ रहा है OnePlus का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, 6000एमएएच बैटरी के साथ होगी 6.52 डिसप्ले और कीमत 15,000 के करीब
डिजाइन
हाल ही में सामने आई OnePlus 8T की तस्वीर के आधार पर इसके डिजाइन की बात करें तो यह फोन काफी हद तक इस साल के शुरू में लॉन्च किए गए OnePlus 8 के समान दिखाई देगा। हालांकि, वनप्लस 8टी फोन को वनप्लस 8 के जैसे ही सिंगल होल-पंच कटआउट होगा, जो फोन के बायें कोने में सेट होगा। वहीं, वनप्लस 8 से अलग वनप्लस 8टी का डिस्प्ले सपाट होगा। डेवलपर प्रीव्यू बिल्ड में केवल फोन के सामने के हिस्से की तस्वीर मिली थी। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Note20 vs OnePlus 8 Pro vs Mi 10: जानें कौनसा फोन है ज्यादा दमदार
आपको बता दें कुछ समय पहले वनप्लस का एक अन्य स्मार्टफोन ‘lemonade’ कोडनेम के साथ ऑनलाइन लीक हुआ था, जिसे XDA Developers फोरम मेंबर द्वारा स्पॉट किया गया था। इस वनप्लस स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि इसके भी कई वेरिएंट कोडनेम है lemonade, lemonadep, lemonadept, lemonade और lemonadev। कोडनेम के अलावा, फोन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई थी।
इसके अलावा अगर बात करें वनप्लस 8टी की तो अभी कंपनी ने इस फोन को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन माना जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों में कंपनी आधिकारिक तौर पर इस फोन को लेकर कुछ घोषणा कर सकती है।