ताकतवर स्नैपड्रैगन 888 5G चिपसेट पर लॉन्च होंगे OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro, 23 मार्च को होगी इंडिया में एंट्री

Join Us icon

OnePlus बता चुकी है कि कंपनी आने वाली 23 मार्च को अपनी ‘वनप्लस 9’ सीरीज़ पेश करने जा रही है। इस सीरीज़ के तहत OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। फ्लैगशिप कीलर नाम से मशहूर वनप्लस के ये दोनों मोबाइल फोन हाईएंड सेग्मेंट में एंट्री लेंगे जो पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस होंगे। वहीं आज लॉन्च से पहले वनप्लस ने खुद से ही खुलासा कर दिया है कि OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro दोनों 5G फोन होंगे और क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ इंडिया में लॉन्च होंगे।

लॉन्च डिटेल

सबसे पहले लॉन्च की बात करें तो OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन आने वाली 23 मार्च को टेक मार्केट में कदम रखेंगे। यह एक ग्लोबल लॉन्च होगा जिसके मंच से कई देशों में वनप्लस 9 सीरीज़ की एंट्री होगी। भारत में यह लॉन्च ईवेंट 23 मार्च की शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा जिसका लाईव प्रसारण किया जाएगा। OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस लॉन्च ईवेंट को लाईव देखा जा सकेगा।

OnePlus 9 Series will Support Qualcomm Snapdragon 888 SoC specs leaked 23 march launch

यह होगी स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस ने साफ कर दिया है कि सीरीज़ में लॉन्च होने वाले दोनों स्मार्टफोन OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro क्चॉलकॉम के सबसे पावरफुल और 5G नेटवर्क सपोर्ट वाले स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट सपोर्ट करेंगे। यह चिपसेट 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना है जो 2.84गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड देने में सक्षम है। यह चिपसेट तीसरी जेनरेशन का स्नैपड्रैगन एक्स60 5जी मॉडम सपोर्ट करता है तथा साथ ही इसमें क्वॉलकॉम का स्प्रेक्ट्रा 580 आईएसपी कैमरा फीचर भी मौजूद है। यह भी पढ़ें : Xiaomi का किताब की तरह मुड़ने वाला फोन MI Mix 4 जल्द होगा लॉन्च, सबसे ताकतवर प्रोसेसर और इन-डिसप्ले कैमरा से होगा लैस

OnePlus 9 Pro को लेकर बताया गया है कि यह स्मार्टफोन 6.7 इंच की क्वॉडएचडी+ एलटीपीओर डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। साथ ही यह फोन एचडीआर10+ और 1300निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स से भी लैस होगा। वहीं दूसरी ओर OnePlus 9 में 6.55 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दिए जाने की बात कही गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश पर काम करेगी।

OnePlus 9 Series will Support Qualcomm Snapdragon 888 SoC specs leaked 23 march launch

क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ ही वनप्लस 9 सीरीज़ में 12 जीबी तक की रैम मैमोरी और 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की बात कही गई है। बताया गया है कि OnePlus 9 सीरीज़ में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर के साथ ही 50 मेगापिक्सल का ही वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा। वहीं ये फोन 65वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ ही 50वॉट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करेंगे। बहरहाल फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के लिए 23 मार्च का इंतजार किया जा रहा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here