किफायती दाम में फ्लैगशिप फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 9R, लुक और ताकत के मामले में नहीं इसका कोई तोड़!

Join Us icon

प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने के लिए वर्ल्ड फेमस कंपनी Oneplus ने आज भारत समेत दुनियाभर में Oneplus 9 Series के स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। वनप्लस 9 सीरीज में Oneplus 9 और Oneplus 9 Pro जैसे फ्लैगशिप फोन के साथ ही कम दाम वाला OnePlus 9R भी लॉन्च किया गया है। अगर बात करें वनप्लस 9आर की तो इस फोन ने शानदार फीचर्स के साथ दमदार एंट्री की है। यह फोन गेमिंग स्मार्टफोन के रूप में पेश किया गया है, जिससे इस फोन पर गेम खेलना बड़ा ही आसान हो जाएगा। वनप्लस 9R ‘स्मूथ स्क्रॉलिंग, बेमिसाल गेमिंग कंट्रोल और शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस’ ऑफर करता है। आइए आगे आपको इस पोस्ट में OnePlus 9R के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

डिजाइन बेमिसाल

सबसे पहले अगर आप किसी फोन को देखते हैं तो उसका डिजाइन ही आपको आकर्षित करता है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने OnePlus 9R के डिजाइन को नए जमाने के यूजर्स के हिसाब से बनाया है। फोन के फ्रंट में टॉप लेफ्ट साइड में एक होल-पंच दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा प्लेस है। इससे फोन के तीनो किनारे बेजल लैस हो जाते हैं। वहीं, बॉटम पर हल्का सा चिन पार्ट देखने को मिलेगा। वहीं, फोन के बॉटम में टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक को प्लेस किया गया है। इसके अलावा अगर बात करें फोन के रियर लुक की तो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप L-शेप में प्लेस है, जिसमें दो बड़े सेंसर के साथ दो छोटे सेंसर और डुअल एलईडी फ्लैश लाइट है। कैमरा और एलईडी लाइट को रियर पर अलग से रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल में प्लेस किया गया है। इसे भी पढ़ें: OnePlus 9 vs OnePlus 9 Pro, देखें दोनों स्मार्टफोंस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल

oneplus-9r

कमाल का डिसप्ले

OnePlus 9R में 6.55-इंच FHD+ 120Hz Fluid AMOLED डिसप्ले दिया गया है। इतना ही नहीं फोन के डिसप्ले टच सैम्पलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। इसके अलावा फोन का डिसप्ले 2400 x 1080 पिक्सल रिज़ोल्यूशन व 402 ppi सपोर्ट के साथ आता है।

oneplus-9r

नेक्स्ट लेवल परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर

यह फोन 7nm ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट पर काम करता है, जिसे Adreno 640 GPU के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा स्नैपड्रैगन 870 में 3.2 GHz है। AI इंजन और कैमरा इम्प्रूव्मेन्ट की वजह से स्नैपड्रैगन 870 नेक्स्ट लेवल परफॉर्मेंस प्रदान करता है। हाल ही में लॉन्च हुए पोको एक्स3 प्रो में भी इसी प्रोसेसर को पेश किया गया है। इसे भी पढ़ें: OnePlus फिर करेगा सरप्राइज, लॉन्च से पहले लो बजट वाला Nord N20 फोन इंडियन साइट पर हुआ लिस्ट

oneplus-9r-5g-india

धमाकेदार कैमरा

OnePlus 9R में कंपनी ने कुल 5 कैमरे दिए हैं, जिसमें से सिंगल सेल्फी के लिए और रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया है। अगर बात करें रियर पर मौजूद क्वाड कैमरा सेटअप कि तो इसमें ƒ/1,7 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का IMX 586 OIS प्राइमरी सेंसर, ƒ/2,2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड IMX 481 सेंसर है जो कि 123 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू पर काम करता है। वहीं, बाकी के दो कैमरा की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सोनी आईएमएक्स471 सेंसर सपोर्ट करता है।

oneplus-9r-new

पावरफुल बैटरी

फोन में पावर बैकअप के लिए कंपनी ने इसमें 4,500एमएएच की बैटरी दी है जो कि 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि महज 15 मिनट चार्ज कर फोन को पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, कंपनी ने फोन को 5जी कनेक्टिविटी मुहैया करता है। OnePlus का ये फोन LPDDR5 RAM और UFS 3.1 storage तकनीक से लैस है।

कीमत

अगर बात करें OnePlus 9R की कीमत की तो यह OnePlus 9 सीरीज का सबसे किफायती फोन है। इस डिवाइस को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया गया है। हैंडसेट के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है। वहीं, 12GB रैम व 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 43,999 रुपए है। हालांकि, अभी फोन की सेल को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here