
OnePlus ने भरतीय मार्केट में अपने बहुप्रतीक्षित OnePlus 9RT को लॉन्च कर दिया है। यह फोन कंपनी द्वारा पहले लॉन्च किए जा चुके OnePlus 9R का अपग्रेड वर्जन है, जो एक किफायती फोन है। अगर बात करें OnePlus 9RT की तो इंडिया से पहले इस पावरफुल फोन को कंपनी पिछले साल अक्टूबर में अपनी घरेलू मार्केट चीन में पेश कर चुकी है। वहीं, वनप्लस का यह स्मार्टफोन हाई एंड Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही वनप्लस का यह फोन 120Hz OLED डिस्प्ले 50MP प्राइमरी कैमरा और 65W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए हैं। इतना ही नहीं इस डिवाइस को इंडिया में पहले से मौजूद Vivo X70 से टक्कर मिलनी तय मानी जा रही। आइए आगे आपको OnePlus 9RT के इंडिया प्राइस और सेल से लेकर पूरी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं।
OnePlus 9RT का डिजाइन और डिस्प्ले
इस वनप्लस 9आरटी स्मार्टफोन का डिजाइन कुछ-कुछ आपको वनप्लस 9 सीरीज के अन्य स्मार्टफोन की तरह ही लगेगा। हालांकि कैमरा मॉड्यूल डिजाइन थोड़ा अलग है। क्योंकि इसमें वनप्लस 9आर की तुलना में थोड़े अलग कैमरा लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट पर टॉप लेफ्ट साइड में पंच होल और तीनों किनारे पर न के बराबर बेजल हैं। वहीं, रियर पर ट्रिपल कैमरा लेंस वर्टिकल पोजिशन में लेफ्ट साइड हैं। साथ ही इस कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश मौजूद है। फोन का माप 8.29 मिमी और वजन 198.5 ग्राम है। इसे भी पढ़ें: OnePlus 10 Pro लॉन्च, इसमें है 12GB RAM, Snapdragon 8 Gen 1 और 80W SuperVOOC charging की ताकत
अगर बात करें डिसप्ले की तो OnePlus 9RT 5G स्मार्टफोन में 6.62-इंच की E4 OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1300nits की है। इसके अलावा OnePlus 9RT के डिसप्ले में sRGB, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 100 प्रतिशत DCI-P3, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लेयर, 600Hz टच रिस्पॉन्स रेट, हाइपर टच 2.0, रीडिंग मोड 2.0 का स्पोर्ट है।
OnePlus 9RT के फुल स्पेसिफिकेशन्स
फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट पर काम करता है है जिसे एड्रेनो 660 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा इंडिया में यह दो मॉडलों में आता है: 8 जीबी / 128 जीबी और 12 जीबी / 256 जीबी वर्जन। साथ ही कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें 5जी सपोर्ट, वाई-फाई 6, एपीटीएक्स एचडी और एलडीएसी के साथ ब्लूटूथ 5.2 और एएसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी और जीपीएस शामिल हैं। Warp चार्ज 65T 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है। इसे भी पढ़ें: 20 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगा कम कीमत वाला Tecno Pova Neo, मिलेगी 6GB RAM और 6,000mAh Battery
फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 4डी इंटेलिजेंट हैप्टिक मोटर, अलर्ट स्लाइडर, वीसी कूलिंग सिस्टम और एडेप्टिव स्विच के साथ ट्राई-ईस्पोर्ट वाई-फाई एंटेना से लैस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो चैट, डॉल्बी एटमॉस, डुअल स्टीरियो स्पीकर और नॉइज़ कैंसिलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का स्नैपर है। इसके अलावा OnePlus 9RT 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP (f/1.8 अपर्चर) Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा 6P लेंस, OIS और EIS सपोर्ट, 16MP वाइड-एंगल लेंस (f/2.2 अपर्चर) के साथ शामिल है। इसके अलावा 123-डिग्री FoV का एक 2MP मैक्रो लेंस भी है। इसे भी पढ़ें: Realme 9 Pro 5G स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां
इतना ही नहीं हैंडसेट डीओएल-एचडीआर तकनीक में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, जो एक एआई हाइलाइट वीडियो मोड है जो असमान रोशनी की स्थिति में भी प्राकृतिक रंगों को कैप्चर कर सकता है। इसमें नाइट मोड, मैक्रो मोड, सीन एन्हांसमेंट, पोर्ट्रेट, फोकस ट्रैकिंग, डुअल-व्यू, लॉन्ग एक्सपोजर और मूवी मोड जैसे फीचर हैं। उच्च विवरण प्राप्त करने के लिए एक अल्ट्रा-रेस मोड है। यह 60fps तक 4K वीडियो और 1080p 30fps पर टाइम-लैप्स रिकॉर्ड कर सकता है।
OnePlus 9RT India Price
भारत में OnePlus 9RT की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 42,999 रुपए और 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को 46,999 रुपए में लॉन्च किया है। इसके अलावा फोन ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जिसे 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे से Amazon india और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही फोन नैनो सिल्वर और हैकर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।





















