
OnePlus ने इसी हफ्ते अपनी होम मार्केट चीन में नया स्मार्टफोन OnePlus 9RT लॉन्च किया है। यह एक 5G Phone है जो Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट, 120Hz OLED डिस्प्ले, 50MP Rear Camera और 65W फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। यह मोबाइल फोन जल्द इंडिया में भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने हालांकि अभी तक इस स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को लेकर कोई सॉलिड जानकारी नहीं दी है लेकिन भारत में आने से पहले ही लीक के जरिये OnePlus 9RT India Price सामने आ गया है।
OnePlus 9RT की भारतीय कीमत
वनप्लस 9आरटी के इंडिया प्राइस की जानकारी टिपस्टर योगेश बरार के जरिये सामने आई है। इस टिपस्टर ने बताया है कि OnePlus 9RT स्मार्टफोन की कीमत भारत में 40,000 रुपये से लेकर 44,000 रुपये के बीच रहने वाली है। योगेश का कहना है कि वनप्लस 9आरटी इंडिया में उसी कीमत पर लॉन्च होगा जितने में OnePlus 8T लॉन्च किया गया था। हालांकि OnePlus 9RT भारतीय बाजार में कितने वेरिएंट्स में एंट्री लेगा, यह बात अभी पुख्ता नहीं हो पाई है।
OnePlus 9RT Price
वनप्लस 9आरटी के चाइना प्राइस की बात करें तो चीन में यह फोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 3299 युआन (तकरीबन 38,400 रुपये) है। वहीं फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3499 युआन (तकरीबन 40,800 रुपये) और सबसे बड़े 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3799 युआन (तकरीबन 44,200 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह भी पढ़ें : Xiaomi Redmi Note 11 और Note 11 Pro की कीमत का हुआ खुलासा, देखें क्या होगा इन मोबाइल फोंस का दाम
OnePlus 9RT Specs
वनप्लस 9आरटी को 6.62-इंच की E4 OLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। एंडरॉयड 12 आधारित कलरओएस 12 के साथ यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट पर रन करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65वॉट व्रैप चार्ज 65टी तकनीक से लैस है।
OnePlus 9RT 5G स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX766 सेंसर है, जो कि OIS और EIS सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 16MP का वाइड एंगल लेंस और मैक्रो लेंस दिया गया है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है।


















