OnePlus फैन्स को झटका, इस साल लॉन्च नहीं होगा OnePlus 9T

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/03/OnePlus-9-Pro-fet.jpg

OnePlus के टेक मार्केट में कदम रखने के साथ से ही कंपनी को ‘फ्लैगशिप कीलर’ के नाम से पहचाना जाता है। इसी टैग को बरकरार रखते हुए कंपनी ने अपने मौजूदा लगभग सभी फ्लैगशिप लाइनअप के साथ अपग्रेडेड टी-सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस सीरीज में लॉन्च किया गया पहला स्मार्टफोन OnePlus 5T था। तब से, कंपनी ने OnePlus 6T, 7T, और 8T पेश किया है। इसी को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी 2021 की तीसरी तिमाही के आसपास OnePlus 9T स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। हालांकि, एक विश्वसनीय टिपस्टर के अनुसार, कंपनी OnePlus 9 स्मार्टफोन के थोड़े अपग्रेडेड वर्जन को लॉन्च करने की अपनी योजना को बदल सकती है। लीक्सटर ने कहा कि इस साल OnePlus 9T लॉन्च नहीं होगा।

OnePlus 9T Launch

Max Jambor के नाम से जाने जाने वाले एक विश्वसनीय टिपस्टर के अनुसार, कंपनी OnePlus 9T स्मार्टफोन का लॉन्च इस साल टाल सकती है। हालांकि, टिपस्टर इस बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं करता है। लेकिन यह स्पष्ट कहा कि OnePlus 9T इस साल नहीं आएगा। इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord 2 5G के बारे में ये 5 बातें जानना है जरूरी, इसके बाद ही करें फैसला खरीदना है या नहीं

OnePlus 9T स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

लीक रिपोर्ट्स की माने तो OnePlus 9T स्मार्टफोन LTPO Samsung E4 फ्लैक्सीबल AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसका रेजोलूशन फुल HD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz है। Qualcomm ने हाल में ही Snapdragon 888+ चिपसेट को पेश किया है। कई ब्रांड जैसे ROG (ASUS), Honor, Motorola, Vivo, और Xiaomi स्नेपड्रेगन 888+ के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे लेकिन इसमें वनप्लस शामिल नहीं है। ऐसे संभव है कि OnePlus 9T को क्वालकॉम के Snapdragon 888 SoC के साथ पेश किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: भारत में OnePlus Nord हुआ डिस्कंटीन्यू

इसके अलावा कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी कि वनप्लस 9टी स्मार्टफोन “ColorOS 11 Global” पर काम करेगा, जिससे जानकारी मिली थी कि यह कंपनी की पिछले हफ्ते OxygenOS के साथ ColorOS के मर्ज होने के कारण होगा। माना जा रहा है कि बदलाव केवल कोडबेड स्तर का होगा।

आपको बता दें, वनप्लस ने पहले ही अपने फ्लैगशिप मॉडल के सभी चीनी वेरिएंट के लिए अपने मूल हाइड्रोजनओएस को ओप्पो के कलरओएस से बदल दिया है। दोनों कंपनियां का स्वामित्व BBK Electronics के पास है, जिसके पास Vivo, Realme और iQoo ब्रांड भी स्वामित्व है।