Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट वाला पहले फोन होगा OnePlus Ace 6T, सामने आई डिटेल्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/10/oneplus-ace-6-specs.jpg

OnePlus अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर फिर से चर्चा में आ गया है। दरअसल कुछ हफ्ते पहले कंपनी ने पुष्टि की थी कि वह दुनिया का पहला Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। वहीं, अब लेटेस्ट अपडेट में सामने आया है कि यह डिवाइस OnePlus Ace 6T नाम से लॉन्च हो सकता है। बता दें कि पहले इसके OnePlus Ace 6 Pro Max के रूप में आने की बात कही जा रही थी। आइए, आगे आपको आगामी डिवाइस की डिटेल्स देते हैं।

वनप्लस के आधिकारिक फैन क्लब ने साफ किया है कि OnePlus Ace 6 Pro Max नाम का कोई डिवाइस मौजूद नहीं है। बताया गया है कि असल में कंपनी का नया फोन Ace 6T होगा। यह स्मार्टफोन OnePlus 6T की लेगेसी को आगे बढ़ाने वाला कहा जा रहा है। यानी इसमें हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, दमदार परफॉरमेंस, अल्ट्रा-फास्ट फिंगरप्रिंट अनलॉकिंग और स्टाइलिश डिजाइन मिल सकता है।

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी Genshin Impact गेम के साथ मिलकर इसका एक स्पेशल एडिशन भी बाजार में ला सकती है। स्पेसिफिकेशंस के मामले में यह फोन Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर, 12GB/16GB LPDDR5X RAM और 256GB/512GB/1TB UFS 4.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसके Electric Purple, Flash Black और Shadow Green जैसे तीन कलर्स में आने की बात सामने आई है।

OnePlus Ace 6T के संभावित स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है। इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है। फोन में 8,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। जो 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से यह Android 16 आधारित ColorOS 16 पर काम कर सकता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus Ace 6T में 32MP का फ्रंट कैमरा और बैक पैनल पर 50MP + 8MP का डुअल कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ फोन में मेटल फ्रेम, अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, X-एक्सिस लीनियर मोटर, डुअल स्पीकर्स और NFC सपोर्ट जैसे कई फीचर्स जोड़े जा सकते हैं।

OnePlus Ace 6T लॉन्च के बाद संभावित तौर ओर Realme GT 7, iQOO Z10 और Redmi Note 14 Pro जैसे मॉडल्स को टक्कर दे सकता है। यह फोन उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाया जा सकता है जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और बढ़िया कैमरा कम दाम में चाहते हैं।

अगर आप फ्लैगशिप लेवल परफॉरमेंस, बड़ी बैटरी और कैमरा वाला नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो OnePlus Ace 6T आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकता है। आप इसका इंतजार कर सकते हैं। हम आपको लगातार इसकी डिटेल्स देंगे। हमारे साथ बने रहें।(सोर्स)