OnePlus Buds Pro Review: नाम ही नहीं काम में भी है एक PRO TWS

OnePlus का नाम आते ही हमारे दिमाग में कंपनी के पावरफुल फोन्स के आने लगते हैं लेकिन, कुछ साल पहले से ही कंपनी ऑडियो प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में भी आ चुकी है और उसे बढ़ाने की कोशिश में लगी है। इसी कड़ी में नया प्रोडक्ट है OnePlus Buds Pro, जिसकी कीमत 9,990 रुपए है। यह डिवाइस पिछले साल लॉन्च ट्रूली TWS OnePlus Buds का ही अपग्रेड संस्करण है। दरअसल, OnePlus Buds Pro हमारे पास लगभग दो हफ्ते पहले रिव्यू के लिए आए और हमने आते ही इसका यूज करना शुरू कर दिया।रिव्यू की शुरूआत करने से पहले बता दूं कि वनप्लस बड्स प्रो कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस और प्रीमियम ट्रू वायरलेस इयरफोन हैं, जिसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, वायरलेस चार्जिंग और डॉल्बी एटमॉस जैसे फीचर्स सपोर्ट हैं। परंतु इन फीचर्स के साथ अब तक कई डिवाइस दस्तक दे चुके हैं। ऐसे में सवाल आता है कि क्या ट्रूली वायरलेस कि भीड़ में क्या OnePlus Buds Pro खरीदने लायक है? आइए जानते हैं रिव्यू के दौरान कैसा रहा हमारा एक्सपीरियंस?
OnePlus Buds Pro review: डिजाइन, कम्फर्ट और बिल्ड क्वालिटी
वनप्लस के पहले के ऑडियो प्रोडक्ट्स के डिजाइन से अगर OnePlus Buds Pro की तुलना करें तो यह काफी अलग और पहली नजर में पसंद किया जाने वाला डिवाइस कहा जा सकता है। हालांकि, वनप्लस बड्स प्रो के ईयरपीस और चार्जिंग केस हाल ही में लॉन्च किए गए Oppo Enco X की तरह दिखते हैं। OnePlus Buds Pro दो कलर-matte black और glossy white में आते हैं और हमारे पास रिव्यू के लिए matte black कलर वेरिएंट आया। केस के अंदर और बाहर इसे पूरी तरह से matte black कलर से कोट किया गया है। वहीं, कंपनी की ब्रांडिंग भी ब्लैक ग्लोसी कलर में फ्रंट पर बीचों-बीच दी गई है। इसके अलावा केस के बॉटम में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मौजूद है। साथ ही केस की सबसे अच्छी बात है कि यह केस पूरी एक बार में नहीं खुलता। केस को ओपन करने के बाद दोनों ईयरबड्स मैग्नेट से अच्छी तरह चिपके हुए दिखाई देते हैं। इससे ईयरबड्स के गिरने का डर बिल्कुल खत्म हो जाता है। केस के अंदर लेफ्ट और राइट ईयरबड्स के बीच एक बटन है जो कि रिसेट और कनेक्टिविटी का काम करता है। अब अगर बात करें ईयरबड्स के डिजाइन की तो यह कुछ-कुछ Apple Airpods Pro की तरह ही लगते हैं। हालांकि, इन ईयरबड्स के बॉटम में चमकने वाले क्रोम की फिनिशिंग दी गई है जो कि ब्लैक ही है। कुल मिलाकर मैं कह सकता हूं कि वनप्लस अपने फोन्स के साथ ही TWS को भी शानदार बनाता जा रहा है।
डिजाइन के बाद अब बात करते हैं इसके कम्फर्ट की तो इसे आप अगर डेली यूज में 4-5 घंटे भी पहन कर रखते हैं तो आपको बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी। प्रत्येक ईयरबड का वजन केवल 4.35 ग्राम है और इसका फिट कमाल का है। ईयरबड्स में मिलने वाले सिलिकॉन टिप की क्वालिटी अच्छी है। अपने हर TWS रिव्यू की तरह ही इसे भी मैंने सबसे ज्यादा इस्तेमाल साइकलिंग और रनिंग के दौरान किया, जहां इनकी ग्रीप काफी शानदार दिखाई दी। कान में एक बार अच्छे ट्विस्ट करने के बाद यह आपके कान से तभी निकलेंगे जब आप इन्हें निकालना चाहेंगे। वहीं, अगर बात करें इसकी बिल्ड क्वालिटी की तो केस और ईयरबड्स में कंपनी ने काफी अच्छे मैटेरियल का इस्तेमाल किया है। रफ यूज के बाद भी केस पर किसी तरह के स्क्रैच के निशान हमें नहीं मिले। वहीं, इयरपीस को धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP55 रेट किया गया है और केस को IPX4 वॉटर रेजिस्टेंस के लिए भी रेट किया गया है। केस का वजन सिर्फ 52g है। इसका मतलब है कि पूरे दिन आप इसे आसानी से अपनी पॉकेट में रख सकते हैं। यहां एक बात आपको बताना चाहूंगा कि इस केस को एक हाथ से ओपन नहीं किया जा सकता जो कि थोड़ा परेशान करता है। OnePlus Buds Pro को हमेशा ओपन करने के लिए आपको दोनों हाथों का ही इस्तेमाल करना पड़ता है।
कुल मिलाकर, डुअल-टोन फिनिशन वाले ईयरबड्स काफी प्रीमियम दिखाई देते हैं और गाने सुनने के लिए एक आरामदायक फिट प्रदान करते हैं। रिटेल पैकेज की बात करें तो OnePlus Buds Pro एक मिनिमलिस्ट बॉक्स में आता है। बड्स प्रो के अलावा आपको बॉक्स में चार्जिंग केबल, सिलिकॉन टिप्स, यूजर मैनुअल और वारंटी कार्ड मिलता है।
OnePlus Buds Pro review: ऐप, कनेक्टिविटी और एएनसी
OnePlus के अलावा दूसरे फोन पर इनका इस्तेमाल करते हैं तो आप HeyMelody ऐप का उपयोग कर सकते हैं। वहीं, बड्स प्रो को वनप्लस डिवाइस पर इंटिग्रेटेड वनप्लस बड्स ऐप के जरिए यूज किया जा सकता है। यह बड्स Google की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसलिए यदि आप वनप्लस फोन का उपयोग कर रहे हैं तो ईयरबड्स केवल फास्ट-पेयरिंग प्रॉम्प्ट दिखाएगा। यदि नहीं तो आपको अपने फोन को पुराने तरीके से बड्स प्रो से कनेक्ट करना होगा, यानी ब्लूटूथ सेटिंग्स में जाकर और उपलब्ध डिवाइस की लिस्ट में से बड्स प्रो का सिलेक्ट करना होगा। पेयरिंग में मुझे कोई परेशानी नहीं हुई और जल्दी से कनेक्ट हो जाता है। इसके अलावा रिव्यू के दौरान बड्स प्रो के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को लेकर कभी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
म्यूजिक और कॉल में क्लियरिटी रहे इसके लिए कंपनी ने इनमें अडैप्टिव नॉइस कैंसलेशन फीचर दिया है। ये तीन मोड- एक्सट्रीम, फेंट और स्मार्ट के साथ आते हैं। एक्सट्रीम मोड में नॉइस कैंसलेशन 40dB तक पहुंच जाता है। वहीं, फेंट मोड में बड्स 25dB तक के नॉइस को कम कर देते हैं। इसके अलावा बड्स में दिए गए स्मार्ट मोड आसपास की आवाज को अपने आप ही कम कर देते हैं। अगर बात करें अडैप्टिव नॉइस कैंसलेशन की तो यह इतना कमाल का है कि अगर आपके सामने दमदार म्यूजिक सिस्टम चल रहा है और इस बीच आपने बड्स प्रो में गाना सुन रहे हैं तो आपको बाहर की आवाज बिल्कुल नहीं आएगी।
इतना ही नहीं वनप्लस ने एक विशेष ज़ेन मोड एयर फीचर भी दिया है, जो यूजर्स को बाहर के शोर से बिल्कुल अलग कर देता है। आप वार्म सनराइज, मेडिटेशन, समर सीशोर, नाइटटाइम कैंपिंग और आइसलैंड में से किसी एक को चुन सकते हैं। हालांकि, यूजर्स को ध्यान देना चाहिए कि बड्स प्रो पर ज़ेन मोड एयर और वनप्लस डिवाइस पर ज़ेन मोड एक जैसा नहीं है। इतना ही नहीं वनप्लस आपको नॉइस कैंसलेशन के स्तर को बढ़ाने का ऑप्शन भी देता है और आप एक्सट्रीम मोड (40dB तक) या फ़ैंट मोड (25dB तक) के बीच सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप सिर्फ स्मार्ट एएनसी को चालू कर म्यूजिक का लुत्फ उठा सकते हैं।
वनप्लस बड्स प्रो पर डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट दिया गया है। हमने इसका इस्तेमाल OnePlus 8 Pro के साथ किया, जिसमें डॉल्बी एटमॉस का एक्सपीरियंस शानदार और जबरदस्त देखने को मिला। परंतु आपका डिवाइस डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट नहीं करता तो आपको बड्स प्रो पर डॉल्बी एटमॉस का अनुभव नहीं मिलेगा। इसका मतलब यह है कि यदि आप किसी ऐसे डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं जो डॉल्बी एटमॉस के साथ नहीं आता है तो याद रखें कि ईयरबड इसका सपोर्ट नहीं करेगा।
वहीं, Apple AirPods Pro की तरह ही आपको OnePlus Buds Pro में फोर्स सेंसर मिलेंगे। इसका मतलब है कि बड्स की स्टैम (हैंडल) से म्यूजिक कंट्रोल, कॉल रिसीव, गूगल असिस्टेंट और एएनसी ऑपरेट करना होता। हालांकि, मार्केट में इस समय मौजूद ज्यादातर TWS में इन काम के लिए बड्स पर टच कंट्रोल्स होते हैं। प्ले/पॉज़ (सिंगल-प्रेस), नेक्स्ट ट्रैक (डबल-प्रेस), और कॉल कंट्रोल्स फिक्स्ड हैं और इन्हें बदला नहीं जा सकता है, लेकिन ट्रिपल-प्रेस और लॉन्ग-प्रेस कंट्रोल्स को सपोर्टेड वनप्लस पर ब्लूटूथ सेटिंग्स के जरिए मॉडिफाई किया जा सकता है। हेमोलेडी ऐप के माध्यम से अन्य एंडरॉयड या आईओएस स्मार्टफोन पर यह काम किया जा सकता है।
OnePlus Buds Pro review: साउंड क्वालिटी और परफॉर्मेंस
अब बात करते हैं OnePlus Buds Pro के परफॉर्मेंस की जो कि इसकी सबसे बड़ी खासियत भी कही जा सकती है। वनप्लस बड्स प्रो में दमदार साउंड के लिए 11mm के डाइमैनिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। खास बात है कि यूजर्स को बेस्ट ऑडियो क्वालिटी ऑफर करने के लिए कंपनी इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी दे रही है। गेमिंग के लिए ये इयरबड्स बेहद शानदार हैं क्योंकि इनमें 94ms का लेटेंसी रेट मिलता है। इसके अलावा इयरफोन 20Hz-20KHz की फ्रीक्वेंसी रेंज में काम कर सकते हैं और SBC, AAC और LHDC ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करते हैं। ईयरफोन लगाकर जब हमने फोन में कई वीडियो देखे या फिर गेम खेले तो बाहर की कोई भी आवाज नहीं आती है और हमें जबरदस्त एक्सपीरियंस मिलता है। यह IP55 रेटिंग के साथ आता है जिससे यह पानी की बूंदों या वेट वैदर में भी सर्वाइव कर सकता है। हमने इन ईयरबड्स के जरिए कई म्यूजिक ऐप्स को ट्राई किया। सभी में हमें जबरदस्त परफॉर्मेंस मिली। दरअसल, पर्सनली मुझे EDM और HipHop टाइप के म्यूजिक सुनना पसंद है तो इसलिए इन बड्स के बास मुझे काफी पसंद आया। शानदार ऑडियो क्वालिटी के साथ ही बड्स बेहद शक्तिशाली बास आउटपुट ऑफर करते हैं। कहा जा सकता है कि बास आउटपुट के मामले में यह OPPO Enco X (Review) के बराबर हैं।
हाई और मिड-रेंज में साउंड काफी स्पष्ट आता है। हालांकि, रिव्यू के दौरान मैंने महसूस किया कि जबरदस्त शक्तिशाली बास आउटपुट कुछ गानो पर हावी हो जाता है और बेस स्तर को कम करने का कोई तरीका भी नहीं है। हालांकि कंपनी इसे मोबाइल ऐप में कस्टम इक्वलाइज़र सेटिंग द्वारा मैनेज का आॅप्शन दे सकती थी लेकिन वह नहीं है। वहीं, जैसा कि हमने आपको बताया कि एएनसी अच्छी तरह से काम करता है और यूजर्स को बाहर का शोर बंद करने के तीन तरीकों के बीच चयन करने का ऑप्शन देता है जिसमें रेगुलर, स्मार्ट और मैक्स। स्मार्ट डिफॉल्ट आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑप्शन के तौर पर आता है। कुल मिलाकर मुझे स्मार्ट नॉइस कैंसलेशन मोड पसंद आया।
इसके अलावा वनप्लस बड्स प्रो एक जबरदस्त माइक्रोफोन के साथ आते हैं क्योंकि इससे पहले मैंने बजट सेगमेंट के जो TWS इस्तेमाल किए उनसे कॉल पर बात करते समय दूसरी ओर से हमेशा आवाज के ब्रेक और शोर की शिकायत की गई थी। लेकिन, OnePlus Buds Pro से बात करते समय इस प्रकार किसी ने भी कोई शिकायत नहीं की। मैंने अपने जियो नंबर का इस्तेमाल कर इस बड्स की कॉलिंग क्षमता को जाना। साथ ही इसकी कनेक्टिविटी भी कमाल की है। अगर आपका फोन सेकंड फ्लोर पर है और आप नीचे फर्स्ट फ्लोर पर ईयरफोन लगाकर बात कर रहे हैं तो आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
OnePlus Buds Pro review: बैटरी लाइफ
बैटरी लाइफ की बात करें तो वनप्लस बड्स प्रो में एएनसी ऑन के साथ 5 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया जाता है और वनप्लस के अनुसार चार्जिंग केस की बैटरी 23 घंटे की पावर बैकअप देती है। वहीं, ANC ऑफ के साथ कंपनी चार्जिंग केस के साथ 31 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक का दावा करती है। यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह 10 मिनट के चार्ज के साथ 10 घंटे तक का प्लेटाइम देता है। हमारे रिव्यू के दौरान, ईयरबड एएनसी के साथ लगभग 4 घंटे तक एक बार चार्ज करने पर कंटिन्यू चलता है। वहीं, एएनसी बंद करने के बाद 5 घंटे के आस-पास तक बैटरी बैकअप देता है। वहीं चार्जिंग केस की बैटरी लाइफ भी लगभग 20-22 घंटे का बैकअप देती है जो कि काफी अच्छी है। इसके अलावा इसमें दी गई वायरलेस चार्जिंग का इस्तेमाल हमने काफी कम किया। लेकिन, यह फीचर आपको तब बहुत काम आता है जब आस-पास आपके कोई चार्जिंग प्वाइंट न हो और वायरलैस चार्जिंग पैड या रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट फोन हो।
OnePlus Buds Pro review: निष्कर्ष
वनप्लस बड्स प्रो भारत में 9,990 रुपए की कीमत में सेल किया जा रहा है। इस बजट में हम अच्छा कह सकते हैं आपको प्रीमियम लुक, शानदार साउंड क्वालिटी और दमदार बैटरी लाइफ मिलती है। परंतु अगर प्राइस थोड़ा कम होता तो ज्यादा कम्पेटेटिव कहा जाता। इस प्राइस रेंज में आप Galaxy Buds2 और OPPO Enco X को भी देख सकते हैं ये भी आपको शानदार म्यूजिक क्वालिटी के साथ बेहतर कॉल कनेक्टिविटी का ऑप्शन देते हैं।