
OnePlus जोर-शोर से अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप वनप्लस 9 सीरीज के लॉन्च की तैयारी कर रही है। इस नई सीरीज को 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर कंपनी की Nord सीरीज के फोन्स को लेकर लीक व खबरें सामने आने लगी हैं। हाल ही में टिप्स्टर OnLeaks ने Ebba कोडनेम वाले Nord N10 के अपग्रेडेड वेरिएंट की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स लीक की थीं। अब OnePlus Nord N10 का अपग्रेडेड वर्जन EB2101 मॉडल नंबर के साथ इंडियन सर्टिफिकेशन साइट BIS पर देखा गया है। इस सर्टिफिकेशन से यह साफ हो गया है कि कंपनी के अभी तक के सबसे किफायती फोन वनप्लस नॉर्ड एन 10 के अपग्रेडेड वर्जन को कंपनी इंडिया में लाने का विचार कर रही है।
इंडियन साइट पर हुआ लिस्ट
91mobiles ने BIS वेबसाइट पर मॉडल नंबर EB2101 के OnePlus के नए स्मार्टफोन को स्पॉट किया है। यह मॉडल OnePlus ‘Ebba’ फोन हो सकता है, जिसका अर्थ है कि यह जल्द ही भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। बीआईएस लिस्टिंग से वनप्लस ईबी 2101 फोन के बारे में कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, माना जा रहा है कि OnePlus Ebba फोन अप्रैल या मई में भारत में नॉर्ड सीरीज़ के एक किफायती डिवाइस के रूप में लॉन्च हो सकता है। इसे भी पढ़ें: ताकतवर स्नैपड्रैगन 888 5G चिपसेट पर लॉन्च होंगे OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro, 23 मार्च को होगी इंडिया में एंट्री
स्पेसिफिकेशन्स
हाल ही में OnLeaks द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फोन में 6.49 इंच डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही डिस्प्ले पर ऊपरी बाएं कोने में होल-पंच कटआउट होगा। इसके अलावा चिन की तुलना में किनारे वाले बेज़ल ज्यादा पतले होंगे। हैंडसेट में रियर पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को कंपनी OnePlus Nord N20 नाम के साथ पेश कर सकती है।
इसके अलावा अब तक सामने आई इस फोन की जानकारी के अनुसार डिवाइस का रियर पैनल प्लास्टिक का होगा। वहीं, रियर ग्लॉसी फिनिश के साथ आएगा और इसमें बीच में वनप्लस का लोगो प्लेस होगा। हैंडसेट में रियर पर ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: OnePlus 9R भी होगा भारत में लॉन्च, बनकर आएगा इंडिया एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन
इसके अलावा अभी कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड 20 की लॉन्च डेट से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। माना जा रहा है कि वनप्लस नॉर्ड 20 में नीचे की तरफ 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया होगा और डिवाइस में किनारे पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा।



















